मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर बस व कार की सीधी भिड़ंत, पिता-पुत्री सहित चार की मौत

By भाषा | Updated: March 28, 2021 22:41 IST2021-03-28T22:41:48+5:302021-03-28T22:41:48+5:30

Direct collision of bus and car on Yamuna Expressway in Mathura, father and daughter, four dead | मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर बस व कार की सीधी भिड़ंत, पिता-पुत्री सहित चार की मौत

मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर बस व कार की सीधी भिड़ंत, पिता-पुत्री सहित चार की मौत

मथुरा, 28 मार्च जनपद के मांट क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर रविवार को कार और बस की आमने-सामने की टक्कर में पिता-पुत्री सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस के मुताबिक वैगन-आर कार में दिल्ली से फर्रुखाबाद जा रहे परिवार की कार माइलस्टोन संख्या 99 पर तेज गति से अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए आगरा की ओर से आ रही उप्र रोडवेज की बस से जा टकराई। हादसे में कार सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई जबकि मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हैं।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना में पिता के दो दोस्त भी मारे गए जो उनके साथ होली मनाने के लिए फर्रुखाबाद लौट रहे थे। सभी फर्रुखाबाद के रहने वाले थे तथा दिल्ली में काम करते थे। पुलिस का मानना है कि यह हादसा चालक को नींद की झपकी आने के कारण हुआ है।

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस व टोलकर्मी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और उनके परिजनों को सूचित कर दिया।

एसपी देहात शिरीष चंद्र ने बताया कि कार में दुर्गेश तिवारी (30), उनकी पत्नी तनु उर्फ प्रियंका (27), तीन साल की बेटी अंशिका उर्फ अंशू और दो साल की बेटी अनन्या उर्फ परी भी थी।

परिवार अपने मित्रों आशुतोष (27) और अनूप (27) के साथ दिल्ली से घर लौट रहे थे। हादसे में दुर्गेश तिवारी, बेटी अंशिका, दोनों दोस्त अनूप और आशुतोष की मौत हो गई।

पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Direct collision of bus and car on Yamuna Expressway in Mathura, father and daughter, four dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे