दिनाकरण ने अन्नाद्रमुक को तोड़ने की कोशिश कीः पलानीस्वामी

By भाषा | Updated: February 10, 2021 20:02 IST2021-02-10T20:02:57+5:302021-02-10T20:02:57+5:30

Dinakaran tried to break the AIADMK: Palaniswami | दिनाकरण ने अन्नाद्रमुक को तोड़ने की कोशिश कीः पलानीस्वामी

दिनाकरण ने अन्नाद्रमुक को तोड़ने की कोशिश कीः पलानीस्वामी

कृष्णागिरी, 10 फरवरी तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने बुधवार को एएमएमके नेता टीटीवी दिनाकरण पर सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक को तोड़ने का आरोप लगाया और कहा कि उनका यह सपना कभी पूरा नहीं होगा और पार्टी हमेशा एकजुट रहेगी।

पलानीस्वामी ने कहा कि पार्टी कभी भी एक परिवार को राज्य पर शासन नहीं करने देगी।

उन्होंने यहां एक चुनावी रैली में कहा कि कुछ लोग पार्टी का नियंत्रण हासिल करने के लिए साजिश रच रहे हैं लेकिन सत्तारूढ़ दल के सतर्क कार्यकर्ताओं ने उनकी इस कोशिश को नाकाम कर दिया है।

अन्नाद्रमुक के संयुक्त संयोजक ने कहा कि पार्टी में सिर्फ वफादारों और मेहनती लोगों के लिए स्थान है और ऐसा ही कार्यकर्ता मुख्यमंत्री बन सकता है।

अपने संबोधन में दिनाकरण का जाहिर तौर पर हवाला देते हुए मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि उन्होंने पहले भी सरकार को गिराने और पार्टी को तोड़ने की कोशिश की थी।

दिनाकरण अन्नाद्रमुक से निष्कासित वीके शशिकला के भतीजे हैं।

पलानीस्वामी ने कहा, '' 2017 में जब मैं मुख्यमंत्री बना तो हम अच्छा शासन दे रहे थे, लेकिन कुछ लोगों ने तब हमारे कुछ विधायक तोड़ने की कोशिश की। आपको मालूम है कि वे साजिशकर्ता कौन हैं, किसने 18 व्यक्तियों को बांटकर इस सरकार को गिराने की और पार्टी को तोड़ने की कोशिश की थी। ''

वर्ष 2017 में जब पलानीस्वामी ने उपमुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम के गुट के साथ अपने धड़े का विलय कर दिया था तब अन्नाद्रमुक के 18 विधायक दिनाकरण के साथ चले गए थे।

उन्होंने कहा, अम्मा (दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता) सरकार एकजुटता की वजह से चलती रही। हालांकि इसे अस्थिर करने की तमाम कोशिशें हुईं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dinakaran tried to break the AIADMK: Palaniswami

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे