घोटालों के लिए टीएमसी नेताओं को सार्वजनिक रूप से पीटा जाएगा, भाजपा नेता दिलीप घोष ने फिर दिया विवादित बयान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 27, 2022 06:52 AM2022-08-27T06:52:56+5:302022-08-27T07:00:05+5:30

दिलीप घोष ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, वह दिन दूर नहीं जब टीएमसी के नेताओं को सार्वजनिक रूप से पीटा जाएगा...राज्य के लोग इस भ्रष्ट टीएमसी सरकार से तंग आ गए हैं।

Dilip Ghosh TMC leaders will be publicly beaten up for scams | घोटालों के लिए टीएमसी नेताओं को सार्वजनिक रूप से पीटा जाएगा, भाजपा नेता दिलीप घोष ने फिर दिया विवादित बयान

घोटालों के लिए टीएमसी नेताओं को सार्वजनिक रूप से पीटा जाएगा, भाजपा नेता दिलीप घोष ने फिर दिया विवादित बयान

Highlights भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा कि घोटालों के लिए टीएमसी नेता जल्द ही ‘‘जनता के आक्रोश’’ का सामना करेंगे।दिलीप घोष पहले भी विवादित टिप्पणियां करते रहे हैं।इससे पहले सौगत रॉय को जूतों से पीटने की बात कही थी।

कोलकाताः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने शुक्रवार को यह कहते हुए एक और विवाद खड़ा कर दिया कि वह दिन दूर नहीं जब तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को राज्य में भ्रष्टाचार के विभिन्न मामलों में संलिप्तता के लिए ‘‘सार्वजनिक रूप से पीटा’’ जाएगा। घोष पहले भी विवादित टिप्पणियां करते रहे हैं।

उन्होंने कहा कि टीएमसी नेता मवेशी तस्करी तथा एसएससी घोटालों समेत विभिन्न घोटालों में कथित तौर पर शामिल होने के लिए जल्द ही ‘‘जनता के आक्रोश’’ का सामना करेंगे। उन्होंने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘वह दिन दूर नहीं जब टीएमसी के नेताओं को सार्वजनिक रूप से पीटा जाएगा...राज्य के लोग इस भ्रष्ट टीएमसी सरकार से तंग आ गए हैं। वे विभिन्न घोटालों में संलिप्तता के लिए जल्द ही जनता के आक्रोश का सामना करेंगे।’’ 

गौरतलब है कि इससे पहले दिलीप घोष ने टीएमसी नेता सौगत रॉय को जूतों से पीटने की बात कही थी। घोष ने यह कहकर विवाद खड़ा दिया था कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता सौगत रॉय अपने उस बयान के लिए ‘‘जूतों से पीटे जाएंगे’’ जिसमें उन्होंने अपनी पार्टी के आलोचकों के बारे में कुछ कहा था। घोष के बयान पर रॉय ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी।

रॉय ने कहा कि भाजपा नेता ने ‘‘औपचारिक शिक्षा’’ नहीं ली है और वह तृणमूल के संपर्क में हैं क्योंकि भाजपा को अब उन पर भरोसा नहीं है। तृणमूल के वरिष्ठ सांसद रॉय ने कहा था कि पार्टी के दो नेताओं की गिरफ्तारी के बाद विपक्षी दलों के नेता पार्टी को अनुचित तरीके से निशाना बना रहे हैं।

Web Title: Dilip Ghosh TMC leaders will be publicly beaten up for scams

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे