लाइव न्यूज़ :

मोहन भागवत के मस्जिद-मदरसे दौरे पर बोले दिग्विजय सिंह- 'हाथी के दांत दिखाने के और खाने के और होते हैं'

By मनाली रस्तोगी | Updated: September 24, 2022 08:14 IST

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि जब तक आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत अखलाक के परिवार के सदस्यों से नहीं मिलते और बिलकिस बानो के बलात्कारियों को सम्मानित करने वालों के खिलाफ बयान जारी नहीं करते, तब तक उनका मस्जिद और मदरसा जाना एक दिखावा रहेगा।

Open in App
ठळक मुद्देदिग्विजय सिंह ने कहा कि जहां भी आपके कार्यकर्ताओं द्वारा निर्दोष मुसलमानों को सताया गया है, उनसे माफी मांगें और उन्हें न्याय दिलाएं।सिंह ने कहा कि हमें बेहद प्रसन्नता है कि मोहन भागवत जी पर भारत जोड़ो यात्रा का इतना असर हुआ कि वे मस्जिद गए और मदरसा भी गए।उन्होंने कहा कि इसी भावना से यदि आरएसएस काम करे तो हमें उनसे क्या आपत्ति होगी?

भोपाल: कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने शनिवार को दिल्ली के एक मदरसे में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की यात्रा की तुलना हाथियों के दांतों से की, जो केवल दिखाने के लिए हैं। दिग्विजय सिंह ने कहा कि जहां भी आपके कार्यकर्ताओं द्वारा निर्दोष मुसलमानों को सताया गया है, उनसे माफी मांगें और उन्हें न्याय दिलाएं। तभी हम मानेंगे कि आरएसएस अलग सोच रहा है। 

सिंह ने शनिवार को सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए लिखा, "हमें बेहद प्रसन्नता है कि मोहन भागवत जी पर भारत जोड़ो यात्रा का इतना असर हुआ कि वे मस्जिद गए और मदरसा भी गए। यह देश सब का है। इसी भावना से यदि आरएसएस काम करे तो हमें उनसे क्या आपत्ति होगी? यदि अब मोहन भागवत जी आप अखलाक के परिवार से भी मिलें बिलकिस बानों को भी न्याय दिलवाएं। बलात्कारियों का सम्मान करने वालों के खिलाफ बयान दें।"

उन्होंने आगे लिखा, "जहां-जहां निर्दोष मुसलमानों को आपके कार्यकर्ताओं ने सताया है उनसे माफी मांगें उन्हें न्याय दिलवाएं तो हमें भरोसा होगा कि आरएसएस की सोच में फर्क आ रहा है। अन्यथा आपका मदरसा मस्जिद जाना केवल दिखावा होगा। यह कहावत है ना "हाथी के दांत दिखाने के और होते हैं व खाने के और होते हैं।" मोहन भागवत ने गुरुवार को अखिल भारतीय इमाम संगठन के प्रमुख इमाम उमर अहमद इलियासी से मुलाकात की।

फिर आरएसएस प्रमुख पहली बार किसी मदरसे में गए और छात्रों से बातचीत की। बातचीत के दौरान उन्होंने उनसे कहा कि सभी धर्मों का सम्मान किया जाना चाहिए। मोहन भागवत को बातचीत के दौरान 'राष्ट्रपिता' के रूप में संबोधित किया गया था, जिस पर उन्होंने आपत्ति जताई और कहा कि हर कोई राष्ट्र की संतान है जबकि राष्ट्र का केवल एक ही पिता है।

वहीं, कांग्रेस ने कहा कि यह भारत जोड़ी यात्रा का प्रभाव है और राहुल गांधी के हाथ में तिरंगा लेकर मोहन भागवत को यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर रहमान बर्क ने मोहन भागवत के लिए 'राष्ट्रपिता' के इस्तेमाल की निंदा की और कहा कि इमाम प्रमुख ने डर के मारे उन शब्दों का इस्तेमाल किया होगा। इलियासी के मन में भागवत के लिए सम्मान हो सकता है लेकिन शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए था।

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने कहा था कि उन्हें आश्चर्य है कि क्या मोहन भागवत के मस्जिद और मदरसे के दौरे के बाद मुसलमानों के प्रति भाजपा का नकारात्मक रवैया बदलेगा। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, "आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कल दिल्ली में मस्जिद/मदरसे का दौरा किया और उलेमाओं से मुलाकात की और फिर खुद को 'राष्ट्रपिता' और 'राष्ट्र के ऋषि' कहा, क्या भाजपा के नकारात्मक रवैये और व्यवहार में बदलाव आएगा और मुस्लिम समाज और उनके मस्जिद-मदरसों के प्रति उसकी सरकारें?"

टॅग्स :दिग्विजय सिंहकांग्रेसमोहन भागवतआरएसएसMadhya Pradesh
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतफिर खुलेगी आईएएस संतोष वर्मा की फाइल, हाईकोर्ट ने पुलिस जांच को दी मंजूरी

भारतमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक, अफसरों को अधिकाधिक अस्पतालों और डॉक्टर्स को आयुष्मान योजना से जोड़ने के निर्देश

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: DGCA ने इंडिगो को भेजा नोटिस, प्लाइट्स कैंसिल का मांगा जवाब

भारतGoa Club fire: नाइट क्लब के ऑनर और मैनेजर के खिलाफ FIR दर्ज, अग्निकांड हादसे की जांच में जुटी पुलिस

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो

भारतडांस फ्लोर पर लगी आग..., कुछ ही पलों में पूरा क्लब आग की लपटों में घिरा, गोवा हादसे के चश्मदीद ने बताया

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा