आदिवासी विद्रोह पर बनी फ़िल्म "जंगल सत्याग्रह" का शो दिखाएंगे दिग्विजय सिंह, बीजेपी समेत सभी दलों के नेताओं को दिया आमंत्रण

By नईम क़ुरैशी | Updated: January 12, 2025 17:40 IST2025-01-12T17:40:09+5:302025-01-12T17:40:27+5:30

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बयान जारी करते हुए कहा कि 'जंगल सत्याग्रह' फिल्म केवल एक फिल्म नहीं है बल्कि मध्यप्रदेश के आदिवासी नायकों के अदम्य साहस, त्याग और स्वाभिमान की जीवंत गाथा है।

Digvijay Singh will show the film "Jungle Satyagraha" based on tribal rebellion, invited leaders of all parties including BJP | आदिवासी विद्रोह पर बनी फ़िल्म "जंगल सत्याग्रह" का शो दिखाएंगे दिग्विजय सिंह, बीजेपी समेत सभी दलों के नेताओं को दिया आमंत्रण

आदिवासी विद्रोह पर बनी फ़िल्म "जंगल सत्याग्रह" का शो दिखाएंगे दिग्विजय सिंह, बीजेपी समेत सभी दलों के नेताओं को दिया आमंत्रण

भोपाल: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा बैतूल अंचल के आदिवासी नायकों द्वारा 1930 में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ जल, जंगल और ज़मीन के लिए किये गए संघर्ष पर आधारित फिल्म ”जंगल सत्याग्रह“ का भोपाल में प्रदर्शन रखा गया है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आज यहाँ बयान जारी करते हुए कहा कि 'जंगल सत्याग्रह' फिल्म केवल एक फिल्म नहीं है बल्कि मध्यप्रदेश के आदिवासी नायकों के अदम्य साहस, त्याग और स्वाभिमान की जीवंत गाथा है। यह फिल्म हमें याद दिलाती है कि कैसे मध्यप्रदेश के आदिवासी नायकों ने 1930 में अंग्रेजी हुकूमत के अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद कर अपने जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति दे दी। 

पूर्व सीएम ने बताया कि इस फ़िल्म में बैतूल अंचल के क्रांतिकारी आदिवासी नायक सरदार गंजन सिंह कोरकू, सरदार विष्णु सिंह गोंड, ठाकुर मोहकम सिंह, रामजी कोरकू एवं जुगरू गोंड द्वारा अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ किये गए संघर्ष को दिखाया गया है वहीँ गैर आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी कांग्रेस नेता दीपचंद गोठी, बिहारी लाल पटेल, डॉ शारदा प्रसाद, पुरषोत्तम बालाजी अम्बेकर की भूमिका भी अहम थी। 

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने जंगल सत्याग्रह फ़िल्म के लेखक एवं डायरेक्टर प्रदीप उइके को बधाई देते हुए कहा कि मैं बधाई देता हूँ डॉ प्रदीप उइके जी को जो कि बैतूल के एक सुशिक्षित आदिवासी हमारे भाई है उन्होंने जंगल सत्याग्रह पर एक फीचर फ़िल्म बनाई है। उन्होंने कहा कि मैं समझता हूँ कि ये पहला प्रयास है हमारे आदिवासी भाइयों का जहाँ उन्होंने अपने ही प्रयासों से अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ ही नहीं लेकिन आदिवासियों के हित में एवं उनके बलिदानी इतिहास के सम्बन्ध में उन्होंने ये फ़िल्म बनाई है।

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने इस पूरे आयोजन को राजनीति से दूर रखा है इसीलिए उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी एवं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित कांग्रेस के समस्त विधायकों एवं नेताओं को आमंत्रित किया है तो वहीँ मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित भाजपा के समस्त विधायकों एवं नेताओं को भी आमंत्रित किया है।

 "जंगल सत्याग्रह" फ़िल्म के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का प्रयास है कि मध्यप्रदेश के आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान और देश प्रेम को जनमानस तक पहुँचाया जाए। पूर्व सीएम ने लोगों से अपील की है कि वे "जंगल सत्याग्रह" फ़िल्म के प्रदर्शन के इस आयोजन में अवश्य भाग लें। फ़िल्म का प्रदर्शन मध्यप्रदेश विधानसभा भवन के मानसरोवर सभागार में 13 जनवरी सोमवार को प्रातः 11 बजे रखा गया है, जिसमें विधानसभा के गेट क्रमांक 5 से बिना किसी पास के सीधे प्रवेश हो सकेगा।

Web Title: Digvijay Singh will show the film "Jungle Satyagraha" based on tribal rebellion, invited leaders of all parties including BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे