Yoga Day को लेकर दिग्विजय सिंह का पीएम मोदी पर तंज, कहा- आडवाणी जी ने ठीक कहा था आप अच्छे इवेन्ट मैनेजर हैं

By रामदीप मिश्रा | Published: June 21, 2019 10:08 AM2019-06-21T10:08:28+5:302019-06-21T10:27:40+5:30

दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मोदी जी योग को आप प्रचारित कर रहे हैं उसके लिये बधाई। लेकिन, योग ध्यान प्रणायम अनेक प्रकार के होते हैं और हर व्यक्ति के शरीर की बनावट पर यह निर्भर करता है कि कौन सा आसन ध्यान प्रणायम उसके शरीर के लिये उपयुक्त होगा।'

Digvijay singh attacks on pm narendra modi over yoga day celebration | Yoga Day को लेकर दिग्विजय सिंह का पीएम मोदी पर तंज, कहा- आडवाणी जी ने ठीक कहा था आप अच्छे इवेन्ट मैनेजर हैं

File Photo

21 जून को पूरी दुनिया योग दिवस को मना रही है। यहां तक की भारत में आज लाखों लोगों ने एकजुट होकर योग किया है। इस बीच योग दिवस को लेकर सियासी दांव-पेंच देखने को मिले है। कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी। साथ ही साथ उन पर तंज कस दिया।

दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मोदी जी योग को आप प्रचारित कर रहे हैं उसके लिये बधाई। लेकिन, योग ध्यान प्रणायम अनेक प्रकार के होते हैं और हर व्यक्ति के शरीर की बनावट पर यह निर्भर करता है कि कौन सा आसन ध्यान प्रणायम उसके शरीर के लिये उपयुक्त होगा।'

आगे उन्होंने कहा, 'जिस प्रकार से आप इसे मीडिया ईवेन्ट बना रहे हैं यह पूर्ण रूप से अनुचित है। हर व्यक्ति को उसके शरीर की बनावट के आधार पर किसी अच्छे वैद्य के मार्ग दर्शन में ही योग आसन करना चाहिए अन्यथा हर कोई आसन उसका नुक्सान भी कर सकता है। योग को आयुर्वेद चिकित्सा के साथ जोड़ना ही उचित होगा।'

दिग्विजय सिंह ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण लालकृष्ण आडवाणी के एक कथन को याद दिलाते हुए कहा, 'आडवाणी जी ने ठीक ही कहा था आप बड़े अच्छे इवेन्ट मैनेजर हैं। मैं उसमें यह भी जोड़ना चाहता हूँ कि आप अच्छे ईवेन्ट मेनेजर के साथ बहुत अच्छे मीडिया मेनेजर भी है। आपकी सफलता का यही राज है। है ना?'



उन्होंने कहा, 'मैं पिछले 40 वर्षों से योग ध्यान और प्रणायम कर रहा हूँ। शरीर को स्वस्थ रखने के लिये इस से और कोई अच्छा  तरीका नहीं है।'

Web Title: Digvijay singh attacks on pm narendra modi over yoga day celebration

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे