डिजिटल प्रौद्योगिकी ला रहा है जीवन में व्यापक बदलाव, जिंदगी बना रहा सुगम: मोदी

By भाषा | Updated: August 1, 2021 20:01 IST2021-08-01T20:01:10+5:302021-08-01T20:01:10+5:30

Digital technology is bringing massive changes in life, making life easy: Modi | डिजिटल प्रौद्योगिकी ला रहा है जीवन में व्यापक बदलाव, जिंदगी बना रहा सुगम: मोदी

डिजिटल प्रौद्योगिकी ला रहा है जीवन में व्यापक बदलाव, जिंदगी बना रहा सुगम: मोदी

नयी दिल्ली, एक अगस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को डिजिटल भुगतान के मंच ‘‘ई-रुपी’’ के फायदे गिनाए और कहा कि डिजिटल प्रौद्योगिकी लोगों के जीवन में व्यापक बदलाव ला रहा है तथा इससे जीवन भी सुगम हो रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ‘ई-रुपी’ लॉन्‍च करेंगे, जो डिजिटल भुगतान के लिए एक कैशलेस और संपर्क रहित माध्यम है।

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘डिजिटल प्रौद्योगिकी से लोगों के जीवन में व्यापक बदलाव आ रहा है और इससे जिंदगी भी सुगम हो रही है। कल दो अगस्त को साढ़े चार बजे अत्याधुनिक डिजिटल भुगतान समाधान ‘ई-रुपी’ की शुरुआत की जाएगी। यह उपयोगकर्ताओं को बहुत सारे फायदे पहुंचाएगा।’’

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘ई-रुपी के कुछ फायदे इस प्रकार हैं। कैशलेस और संपर्क रहित डिजिटल लेनदेन और सेवा प्रायोजकों व लाभार्थियों को जोड़ता है। विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को वितरण खामी रहित करता है।’’

‘‘ई-रुपी’’ को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने अपने यूपीआई प्लेटफॉर्म पर वित्तीय सेवा विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सहयोग से विकसित किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Digital technology is bringing massive changes in life, making life easy: Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे