ब्रिक्स देशों के विदेश मंत्रियों की मंगलवार को डिजिटल बैठक

By भाषा | Updated: May 31, 2021 21:15 IST2021-05-31T21:15:19+5:302021-05-31T21:15:19+5:30

Digital meeting of foreign ministers of BRICS countries on Tuesday | ब्रिक्स देशों के विदेश मंत्रियों की मंगलवार को डिजिटल बैठक

ब्रिक्स देशों के विदेश मंत्रियों की मंगलवार को डिजिटल बैठक

नयी दिल्ली, 31 मई भारत, चीन और ब्रिक्स समूह के तीन अन्य देशों के विदेश मंत्रियों की मंगलवार को होने वाली डिजिटल बैठक में कोरोना वायरस से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए सहयोग मजबूत करने पर प्रमुखता से चर्चा होने की उम्मीद है।

विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि विदेश मंत्रियों के बहुपक्षीय प्रणाली में सुधार और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सहयोग बढ़ाने के तौर-तरीकों पर भी चर्चा करने की संभावना है।

भारत अध्यक्ष के रूप में इस ब्रिक्स बैठक की मेजबानी कर रहा है।

समूह में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें उनके रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव, चीनी समकक्ष वांग यी और दक्षिण अफ्रीका के अंतरराष्ट्रीय मामलों के मंत्री नालेडी मैंडिसा पैंडोर के शामिल होने की उम्मीद है।

ब्राजील के विदेश मंत्री कार्लोस अल्बर्टो फ्रैंको के भी इस बैठक में शामिल होने की संभावना है।

बैठक में कोरोना वायरस से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए सहयोग मजबूत करने पर प्रमुखता से चर्चा होने की उम्मीद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Digital meeting of foreign ministers of BRICS countries on Tuesday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे