नई पीढ़ी से संपर्क के लिए डिजिटल माध्यम एक बेहतर जरिया: काजल अग्रवाल

By भाषा | Updated: February 5, 2021 19:39 IST2021-02-05T19:39:29+5:302021-02-05T19:39:29+5:30

Digital media is a better way to communicate with the new generation: Kajal Aggarwal | नई पीढ़ी से संपर्क के लिए डिजिटल माध्यम एक बेहतर जरिया: काजल अग्रवाल

नई पीढ़ी से संपर्क के लिए डिजिटल माध्यम एक बेहतर जरिया: काजल अग्रवाल

मुंबई, पांच फरवरी अभिनेत्री काजल अग्रवाल वेब सीरीज 'लाइव टेलीकास्ट' के साथ ओटीटी मंच पर अपने पदार्पण को लेकर बेहद रोमांचित हैं, क्योंकि उनका मानना है कि डिजिटल माध्यम युवा पीढ़ी से संपर्क का एक बेहतर जरिया है।

हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं की फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री डिज्नी + हॉटस्टार की इस सीरीज में नजर आएंगी। यह सीरीज एक टीवी क्रू (कर्मचारियों) की कहानी पर आधारित है जो एक भुतहा घर में एक रियलिटी शो फिल्माने जाती है।

'लाइव टेलीकास्ट' की कहानी वेंकट प्रभु ने लिखी है और उन्होंने ही इसका निर्देशन भी किया है।

अग्रवाल ने कहा कि अब यह काफी स्वाभाविक सा हो गया है कि अभिनेता प्रगति के लिए विभिन्न मंचों का रुख कर रहे हैं और वह भी किसी ऐसे ही शो का इंतजार कर रही थीं।

उन्होंने कहा,''डिजिटल दुनिया में अपनी छाप छोड़ने के लिए महत्वपूर्ण है नई पीढ़ी से जुड़ना। मैं भी कुछ समय के लिए वेब सीरीज करना चाहती हूं और 'लाइव टेलीकास्ट' मेरे लिए बेहतरीन चुनाव था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Digital media is a better way to communicate with the new generation: Kajal Aggarwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे