दिल्ली विश्वविद्यालय के 97वें दीक्षांत समारोह में लगभग 1,80,000 छात्रों को डिजिटल माध्यम से दी गई डिग्रियां

By भाषा | Updated: February 27, 2021 18:32 IST2021-02-27T18:32:13+5:302021-02-27T18:32:13+5:30

Digital degrees awarded to about 1,80,000 students at the 97th Convocation of Delhi University | दिल्ली विश्वविद्यालय के 97वें दीक्षांत समारोह में लगभग 1,80,000 छात्रों को डिजिटल माध्यम से दी गई डिग्रियां

दिल्ली विश्वविद्यालय के 97वें दीक्षांत समारोह में लगभग 1,80,000 छात्रों को डिजिटल माध्यम से दी गई डिग्रियां

नयी दिल्ली, 27 फरवरी दिल्ली विश्वविद्यालय के 97वें दीक्षांत समारोह में शनिवार को 1,78,719 छात्रों को डिजिटल माध्यम से डिग्री प्रदान की गई।

विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति पी सी जोशी ने यह जानकारी दी।

कोविड-19 महामारी के कारण दीक्षांत समारोह डिजिटल और प्रत्यक्ष दोनों माध्यम से आयोजित किया गया।

जोशी ने कहा, ‘‘न केवल दिल्ली विश्वविद्यालय बल्कि सभी विश्वविद्यालयों के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि एक बटन पर क्लिक कर के छात्रों को उनके मेल में विभिन्न विषयों में स्नातक और स्नातकोत्तर की डिग्रियां दी गईं। यह हम सबके लिए ऐतिहासिक कदम है।’’

दीक्षांत समारोह में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल “निशंक” मुख्य अतिथि थे जिन्होंने छात्रों को 156 पदक और 36 अन्य पुरस्कार दिए।

समारोह के दौरान छह सौ डॉक्टोरल डिग्री और 44 डीएम/एमसीएच डिग्रियां भी प्रदान की गई।

विश्वविद्यालय की उपलब्धियों के बारे में जोशी ने कहा कि महामारी का साल होने के बावजूद शिक्षा के क्षेत्र में संस्थान ने अग्रणी भूमिका निभाई है।

उन्होंने कहा कि चाहे पारंपरिक तरीकों से इतर डिजिटल माध्यम से पठन-पाठन करना हो, खुली किताब से परीक्षा का आयोजन हो या ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश की प्रक्रिया हो, विश्वविद्यालय ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है।

कार्यवाहक कुलपति ने तीन हजार शैक्षणिक और 283 गैर शैक्षणिक कर्मचारियों की बहुप्रतीक्षित पदोन्नति के बारे में भी बताया जिसे लगभग एक दशक के अंतराल के बाद पिछले छह महीने में पूरा किया गया।

निशंक ने छात्रों और उनके माता पिता को शुभकामनाएं दी और भविष्य में कठिन परिश्रम करने के लिए प्रोत्साहित किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Digital degrees awarded to about 1,80,000 students at the 97th Convocation of Delhi University

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे