Didi ke bolo नाम से ममता ने लॉन्च की वेबसाइट, सीएम ने कहा- गांव-गांव जाएंगे कार्यकर्ता
By भाषा | Updated: July 29, 2019 15:57 IST2019-07-29T15:57:08+5:302019-07-29T15:57:08+5:30
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है। कोलकाता में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में ममता ने कहा, 'सभी पार्टियां भारतीय जनता पार्टी की तरह नहीं होती हैं। मेरी पार्टी बहुत गरीब और इसलिए मैं चुनावी सुधार की बात कर रही हूं।'

लॉन्च किए गए मोबाइल नंबर और वेबसाइट पर कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या या सुझाव दे सकता है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने आम लोगों तक पहुंच बनाने और उनकी शिकायतों के निपटारे के लिये सोमवार को पार्टी के हेल्पलाइन नंबर और वेबसाइट का शुभारंभ किया।
ममता ने कहा कि उनकी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता पूरे राज्य में लोगों के बीच जाएंगे और उनकी शिकायतें सुनेंगे। ममता ने तृणमूल कांग्रेस के विधायकों और वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, "लोग हेल्पलाइन नंबर और वेबसाइट के जरिये सीधे हमसे जुड़कर अपने मुद्दों पर बात कर सकते हैं।
हम उनका समाधान करने का प्रयास करेंगे।" उन्होंने कहा, "अगले सौ दिनों में पार्टी के एक हजार से अधिक नेता और कार्यकर्ता राज्य के 10 हजार गांवों में जाएंगे और स्थानीय लोगों के साथ समय बिताकर उनकी शिकायतों का निपटारा करने का प्रयास करेंगे।" पश्चिम बंगाल में 2021 में विधानसभा चुनाव होने हैं।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है। कोलकाता में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में ममता ने कहा, 'सभी पार्टियां भारतीय जनता पार्टी की तरह नहीं होती हैं। मेरी पार्टी बहुत गरीब और इसलिए मैं चुनावी सुधार की बात कर रही हूं।'
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee: All parties are not like the Bharatiya Janata Party, my party is very poor and therefore I speak on electoral reforms pic.twitter.com/xhan9Dotmx
— ANI (@ANI) July 29, 2019
ममता बनर्जी ने सोमवार नजरुल मंच से सबसे बड़ा चुनावी कैंपेन शुरू किया। दीदी के बोलो नाम से लॉन्च किए गए इस कैंपेन का मकसद 2021 विधानसभा चुनाव को देखते हुए किया गया है। ममता बनर्जी ने कहा की उनकी पार्टी बहुत गरीब है।
ममता बनर्जी ने कहा कि उनका मकसद है कि इस कैंपेन के जरिए अस्सी फीसदी पश्चिम बंगाल की जनता से वह सीधे जुड़ सकें। उन्होंने कैंपेन के लॉन्चिंग के दौरान एक नंबर 9137091370 और एक वेबसाइट didikebolo.com लॉन्च की।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि उनके द्वारा लॉन्च किए गए मोबाइल नंबर और वेबसाइट पर कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या या सुझाव दे सकता है। ममता ने बताया कि आने वाले सौ दिनों तक उनके एक हजार से ज्यादा पार्टी के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों से बात करेंगे। लोगों की बातें सुनेंगे। उन्होंने कहा कि कौन कार्यकर्ता, किस गांव और कब जाएगा इसका फैसला पार्टी लेगी।