Dhaurahra Lok Sabha Seat: बसपा सरकार में जूतों तले कुचले गए, 4449 वोटों से जीतकर सांसद बने आनंद भदौरिया

By धीरज मिश्रा | Updated: June 6, 2024 13:53 IST2024-06-06T13:49:48+5:302024-06-06T13:53:08+5:30

Dhaurahra Lok Sabha Seat: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने के बाद उत्तर प्रदेश की चर्चा पूरे देश में हो रही है।

Dhaurahra Parliamentary Constituency ANAND BHADAURIYA won Lost REKHA VERMA | Dhaurahra Lok Sabha Seat: बसपा सरकार में जूतों तले कुचले गए, 4449 वोटों से जीतकर सांसद बने आनंद भदौरिया

Photo credit twitter

Highlights 4449 वोटों से जीतकर सांसद बने आनंद भदौरियायूपी में समाजवादी पार्टी को मिली 37 सीट आनंद भदौरिया अखिलेश यादव के बेहद करीबियों में शुमार है

Dhaurahra Lok Sabha Seat: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने के बाद उत्तर प्रदेश की चर्चा पूरे देश में हो रही है। अब होना भी लाजमी है क्योंकि, दिल्ली की सत्ता का रास्ता यहीं से होकर जाता है और इस चुनाव में यूपी ने बीजेपी के इसी रास्ते में कठिनाई पैदा की। वहीं, यूपी में समाजवादी पार्टी ने 37 लोकसभा सीट जीत ली। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव इस जीत को लेकर गदगद हैं।

समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 में तीसरे नंबर की पार्टी बन गई है। पहले नंबर पर बीजेपी 240 सीट, कांग्रेस 99 सीट और समाजवादी पार्टी 37 सीट। समाजवादी पार्टी ने इस चुनाव में यूपी में शानदार प्रदर्शन किया। इस बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो काफी वायरल हो रही है। इस फोटो में दावा किया जा रहा है कि यह सपा के आनंद भदौरिया हैं, जिन्हें साल  2011 में तत्कालीन लखनऊ डीआईजी डीके ठाकुर के द्वारा जूतों से कुचला जा रहा है।

आनंद भदौरिया ने यूपी लोकसभा के चुनाव में जीत हासिल कर ली है। वह सांसद बन गए हैं। उन्होंने धौरहरा लोकसभा सीट बीजेपी उम्मीदवार और मौजूदा सांसद रेखा वर्मा को हरा दिया। हालांकि, इस सीट पर दोनों उम्मीदवार के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। आनंद भदौरिया को 443743 वोट मिले। वहीं, बीजेपी की रेखा वर्मा को 439294 वोट मिले। वहीं, तीसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी के श्याम किशोर अवस्थी रहे। उन्हें 185474 वोट मिले। बताते चले कि आनंद भदौरिया समाजवादी पार्टी के उन युवा नेताओं में से हैं जो अखिलेश यादव के बेहद करीबियों में शुमार है।

2011 में क्या हुआ था जब आनंद पीटे गए थे

सोशल मीडिया जो फोटो वायरल हो रही है, यह फोटो साल 2011 की है। उस दौरान प्रदेश में बसपा की सरकार थी। किसी मुद्दे को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता लखनऊ में विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे।

इस दौरान प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया। इस दौरान भगदड़ में आनंद भदौरिया जमीन पर गिर गए थे। इस दौरान उनके चेहरे पर डीआईजी ने जूता रखा, जो मीडिया के कैमरे में कैद हुआ।

Web Title: Dhaurahra Parliamentary Constituency ANAND BHADAURIYA won Lost REKHA VERMA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे