धामनगर विधानसभा सीट उपचुनावः भाजपा प्रत्याशी सूर्यवंशी सूरज ने बीजद को 9881 वोट से हराया, कांग्रेस उम्मीदवार बाबा हरेकृष्णा सेठी को 3561 मत मिले

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 6, 2022 07:49 PM2022-11-06T19:49:23+5:302022-11-06T19:50:43+5:30

Dhamnagar Assembly seat by-election: भाजपा उम्मीदवार एवं बिष्णु चरण सेठी के पुत्र सूर्यवंशी सूरज को 80,351 वोट जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी अंबाती दास को 70,470 वोट मिले।

Dhamnagar Assembly seat by-election BJP candidate Suryavanshi Suraj defeated BJD 9881 votes Congress candidate Baba Harekrishna Sethi got 3561 votes | धामनगर विधानसभा सीट उपचुनावः भाजपा प्रत्याशी सूर्यवंशी सूरज ने बीजद को 9881 वोट से हराया, कांग्रेस उम्मीदवार बाबा हरेकृष्णा सेठी को 3561 मत मिले

निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Highlightsनिर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।धामनगर सीट 19 सितंबर को भाजपा विधायक बिष्णु चरण सेठी के निधन के कारण रिक्त हुई थी। कांग्रेस उम्मीदवार बाबा हरेकृष्णा सेठी को केवल 3,561 मत मिले हैं। 

भद्रकः ओडिशा में विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को धामनगर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सत्ताधारी बीजू जनता दल (बीजद) के उम्मीदवार को 9,881 के अंतर से हराया। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

धामनगर सीट 19 सितंबर को भाजपा विधायक बिष्णु चरण सेठी के निधन के कारण रिक्त हुई थी। अधिकारी ने बताया कि भाजपा उम्मीदवार एवं सेठी के पुत्र सूर्यवंशी सूरज को 80,351 वोट जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी अंबाती दास को 70,470 वोट मिले। उन्होंने बताया कि कांग्रेस उम्मीदवार बाबा हरेकृष्णा सेठी को केवल 3,561 मत मिले हैं। 

ओडिशा की धामनगर विधानसभा सीट पर बृहस्पतिवार को उपचुनाव में 66.63 फीसदी मतदान हुआ था। उपचुनाव के लिए 1000 पुलिस कर्मियों और केंद्रीय अर्धसैनिक बल की चार कंपनियों को तैनात किया गया था। इसके अतिरिक्त 1008 मतदान अधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में तैनात किए गए थे।

कुल 110 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया था और 126 मतदान केंद्रों पर वेबकास्ट की व्यवस्था की गई थी। इस उपचुनाव में 1.23 लाख पुरुषों और 1.15 लाख महिलाओं समेत कुल 2.38 लाख मतदाता मतदान के लिए पात्र थे। विधानसभा सीट पर पिछले चुनाव में 70 फीसदी मतदान हुआ था। 2019 में विधानसभा चुनाव में 72.64 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं निवर्तमान विधायक बिष्णु चरण सेठी के इस साल 19 सितंबर को निधन के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है। भाजपा ने सहानुभूति के आधार पर वोट हासिल करने की कोशिश करते हुए सेठी के बेटे सूर्यवंशी सूरज को अपना उम्मीदवार बनाया है।

इस उपचुनाव में पांच उम्मीदवारों के बीच टक्कर है, लेकिन सभी की नजरें सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) उम्मीदवार अंबाती दास और पार्टी से बागी नेता एवं निर्दलीय उम्मीदवार राजेंद्र दास के बीच मुकाबले पर टिकी थीं।

Web Title: Dhamnagar Assembly seat by-election BJP candidate Suryavanshi Suraj defeated BJD 9881 votes Congress candidate Baba Harekrishna Sethi got 3561 votes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे