डीजीपी ने जम्मू में कोविड-19 से निपटने के लिए पुलिस के उपायों, सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा की

By भाषा | Updated: May 19, 2021 22:42 IST2021-05-19T22:42:13+5:302021-05-19T22:42:13+5:30

DGP reviews police measures, security scenario to deal with Kovid-19 in Jammu | डीजीपी ने जम्मू में कोविड-19 से निपटने के लिए पुलिस के उपायों, सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा की

डीजीपी ने जम्मू में कोविड-19 से निपटने के लिए पुलिस के उपायों, सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा की

जम्मू, 19 मई जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने यहां कोविड-19 की दूसरी लहर से निपटने के लिए पुलिस द्वारा उठाए कदमों एवं सुरक्षा परिदृश्य की बुधवार को समीक्षा की।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि डीजीपी ने पुलिस कर्मियों को अभियानों में इस्तेमाल होने वाले आधुनिक तकनीक से लैस कमान वाहन भी सौंपे और कहा कि अतिरिक्ति गतिशीलता एवं सुरक्षा उपकरण मुहैया कराने से आतंकवाद रोधी मोर्चे पर काम रहे बल की दक्षता एवं क्षमता निश्चित ही बढ़ेगी।

सिंह ने यहां शीर्ष अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्हें निर्देश दिया कि वे कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए सरकारी दिशा-निर्देशों को जमीनी स्तर पर लागू करने और प्रशासन की सहायता करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएं।

प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशकों मुकेश सिंह और एम के सिन्हा ने डीजीपी को कोविड-19 फैलने से रोकने के लिए उठाए गए विभिन्न कदमों की जानकारी दी। उन्होंने डीजीपी को जम्मू क्षेत्र में सुरक्षा हालात के बारे में भी अवगत कराया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DGP reviews police measures, security scenario to deal with Kovid-19 in Jammu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे