जेट एयरवेज फ्लाइट में लड़ने वाले दोनों पायलटों को डीजीसीए ने 5 साल के लिए किया सस्पेंड

By भारती द्विवेदी | Updated: January 23, 2018 21:03 IST2018-01-23T20:53:45+5:302018-01-23T21:03:35+5:30

डीजीसीए के प्रमुख बीएस भुल्लर ने कहा, 'घटना की जांच के बाद ही दोनों पायलटों को लाइसेंस सस्पेंड किया गया है।'

DGCA Suspends license of the jet airways pilots who fought with each other | जेट एयरवेज फ्लाइट में लड़ने वाले दोनों पायलटों को डीजीसीए ने 5 साल के लिए किया सस्पेंड

जेट एयरवेज फ्लाइट में लड़ने वाले दोनों पायलटों को डीजीसीए ने 5 साल के लिए किया सस्पेंड

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने जेट एयरवेज फ्लाइट में लड़ने वाले दोनों पायलटों को सस्पेंड कर दिया है। डीजीसीए ने इस लापरवाही के लिए दोनों ही पायलटों का लाइसेंस 5 साल के लिए निलंबित किया है।

डीजीसीए के प्रमुख बीएस भुल्लर ने कहा, 'घटना की जांच के बाद ही दोनों पायलटों को लाइसेंस सस्पेंड किया गया है।'


बता दें कि जेट एयरवेज की फ्लाइट 9W119 पहली जनवरी को 324 यात्री को लेकर लंदन से मुंबई आ रही थी। उड़ान भरने के बाद कॉकपिट  में दो पायलटों की जोरदार लड़ाई हो गई थी। बात इतनी बढ़ गई कि हाथपाई की नौबत आ गई। इस घटना के बाद जेट एयरवेज ने इस लापरवाही के लिए दोनों ही पायलटों के उड़ान पर रोक लगा दी है। साथ ही एयरलाइंस ने इस मामले की जानकारी DGCA को दे दी थी। जिसके बाद पूरे मामले की आंतरिक जांच भी शुरू हुई थी।

Web Title: DGCA Suspends license of the jet airways pilots who fought with each other

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे