भोपाल: संकटमोचन मंदिर में भगवान को लगी ठंडी तो पुजारियों नें पहनाया स्वेटर

By एएनआई | Updated: December 28, 2019 17:42 IST2019-12-28T17:42:14+5:302019-12-28T17:42:14+5:30

भोपाल स्थित संकटमोचन मंदिर में कृष्ण और गणेश की मूर्तियों को भी श्रद्धालुओं नें गर्म कपड़े पहनाए।

devotees in bhopals sankatmochan temple cover deities with woollen clothes | भोपाल: संकटमोचन मंदिर में भगवान को लगी ठंडी तो पुजारियों नें पहनाया स्वेटर

कृष्ण और गणेश की मूर्तियों को भी श्रद्धालुओं नें गर्म कपड़े पहनाए।

Highlightsभोपाल स्थित संकटमोचन मंदिर में मूर्तियों को ऊनी कपड़े पहनाएं। भगवान की मूर्तियों को ऊनी कपड़े पहनाएं गए हैं।

ठंड बढ़ने के कारण पुजारियों ने भोपाल स्थित संकटमोचन मंदिर में मूर्तियों को ऊनी कपड़े पहनाएं। संकटमोचन मंदिर के पुजारी ने एएनआई को बताया कि हम हर साल अधिक सर्दी पडऩे पर भगवान को गर्म कपड़े पहनाते हैं, ताकि सर्दी से बचाव हो सके। मंदिर में जब किसी प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाती है, तो उस प्रतिमा में प्राण बसते हैं, इसलिए भगवान के स्नान, भोग, विश्राम, शयन सहित सभी दिनचर्या हमारी पूजन व्यवस्था में शामिल रहती है।

यहां कृष्ण और गणेश की मूर्तियों को भी श्रद्धालुओं नें गर्म कपड़े पहनाए। श्रद्धालु पायल लोधी ने बताया कि हमने ऐसा ऐसा पहली बार देखा है कि भगवान की मूर्तियों को ऊनी कपड़े पहनाएं गए हैं। यह काफी आश्चर्यजनक मगर सुंदर दृश्य है।

Web Title: devotees in bhopals sankatmochan temple cover deities with woollen clothes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :bhopalभोपाल