देवेंद्र फड़नवीस का इस्तीफा, सिर्फ 80 घंटे रहे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, सुप्रीम कोर्ट ने बहुमत साबित करने को कहा था

By धीरज पाल | Published: November 26, 2019 03:40 PM2019-11-26T15:40:10+5:302019-11-26T15:40:10+5:30

Devendra Fadnavis Resigned Update: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के कुछ घंटे बाद अजित पवार ने उप-मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया है। इससे पहले देवेंद्र फड़नवीस ने शनिवार (23 नवंबर) को मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। 

devendra fadnavis resign from maharashtra chief minister, supreme court maharashtra floor test live new update headlines in hindi | देवेंद्र फड़नवीस का इस्तीफा, सिर्फ 80 घंटे रहे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, सुप्रीम कोर्ट ने बहुमत साबित करने को कहा था

देवेंद्र फड़नवीस ने मुख्यंमत्री पद से दिया इस्तीफा।

Highlights सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र के राज्यपाल को निर्देश दिया कि वह 27 नवंबर को राज्य विधानसभा में शक्ति परीक्षण सुनिश्चित करें। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस को बुधवार को विधानसभा में बहुमत साबित करना होगा।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने महाराष्ट्र मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने आज आयोजित एक प्रेस कांन्फ्रेंस में इसका ऐलान किया है। मालूम हो कि महाराष्ट्र संकट को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कल यानी 27 नवंबर को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया है। इससे पहले देवेंद्र फड़नवीस ने शनिवार (23 नवंबर) को मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। 

वहीं, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के कुछ घंटे बाद अजित पवार ने उप-मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया है। बता दें कि महज तीन दिन के अंदर देवेंद्र फड़नवीस ने इस्तीफा दिया है।

मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल को निर्देश दिया कि वह 27 नवंबर को राज्य विधानसभा में शक्ति परीक्षण सुनिश्चित करें। अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस को बुधवार को विधानसभा में बहुमत साबित करना होगा। शीर्ष अदालत ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को निर्देश दिया कि वह यह भी सुनिश्चित करें कि सदन के सभी निर्वाचित सदस्य बुधवार को ही शपथ ग्रहण करें। 

अदालत ने कहा कि समूची प्रक्रिया पांच बजे तक पूरी हो जानी चाहिए। न्यायमूर्ति एन वी रमण, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा में शक्ति परीक्षण के दौरान गुप्त मतदान नहीं हो और विधानसभा की पूरी कार्यवाही का सीधा प्रसारण किया जाए।

English summary :
Chief Minister Devendra Fadnavis has resigned as Maharashtra Chief Minister. He announced his resign in a press conference held today 27 november. Supreme Court has ordered a floor test to be conducted in the Vidhan Sabha.. Earlier, Devendra Fadnavis was sworn in as Chief Minister on Saturday (23 November).


Web Title: devendra fadnavis resign from maharashtra chief minister, supreme court maharashtra floor test live new update headlines in hindi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे