कोरोना वैक्सीन लेते हुए देवेंद्र फड़नवीस के भतीजे की तस्वीर वायरल, कांग्रेस ने पूछा- 45 से कम होने के बावजूद कैसे मिला

By विनीत कुमार | Published: April 20, 2021 09:21 AM2021-04-20T09:21:46+5:302021-04-20T09:22:49+5:30

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि देवेंद्र फड़नवीस के भतीजे को कोरोना की वैक्सीन दी गई है जबकि नियमों के अनुसार देश में अभी 45 साल से कम लोगों को टीका नहीं दिया जा रहा है।

Devendra Fadnavis nephew below 45 taking corona vaccine photo goes viral Congress raises question | कोरोना वैक्सीन लेते हुए देवेंद्र फड़नवीस के भतीजे की तस्वीर वायरल, कांग्रेस ने पूछा- 45 से कम होने के बावजूद कैसे मिला

कोरोना वैक्सीन लेते हुए देवेंद्र फड़नवीस के भतीजे की तस्वीर वायरल! (फाइल फोटो)

Highlightsदेवेंद्र फड़नवीस के भतीजे तन्मय को कोरोना वैक्सीन दिए जाने का मामलाकांग्रेस का आरोप- 45 साल से कम होने के बावजूद फड़नवीस के भतीते को वैक्सीन दी गईकांग्रेस के अनुसार तन्मय की उम्र केवल 23 साल है और वे दो डोज ले चुके हैं, तस्वीर भी हुई वायरल

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा विपक्ष के नेता देवेंद्र फड़नवीस के भतीजे के कोरोना वैक्सीन लेने की तस्वीर सामने आने के बाद कांग्रेस ने सवाल खड़े कर दिए हैं। तन्मय फड़नवीस के कथित तौर पर कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लेने की तस्वीर वायरल हुई है। 

तन्मय की उम्र 23 साल है और इसलिए कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए पूछा है कि जब 45 साल से कम के लोगों को वैक्सीन दी ही नहीं जा रही है तो देवेंद्र फड़नवीस के भतीजे को टीका कैसे लग गया।

महाराष्ट्र कांग्रेस की ओर से एक ट्वीट किया गया है जिसमें एक युवा शख्स वैक्सीन लेता नजर आ रहा है। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि ये शख्स देवेंद्र फड़नवीस के भतीजे हैं।

कांग्रेस ने अपने ट्वीट में कहा, 'मोदी सरकार ने ये शर्त रखी है कि केवल 45 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन दी जा सकती है। फिर फड़नवीस के भतीजे जो कि 45 साल से कम हैं, उन्हें वैक्सीन कैसे मिल गई? बीजेपी नेताओं के परिवार वालों की जिंदगी ज्यादा महत्वपूर्ण है? क्या आम लोग कीड़े हैं। क्या उनकी जिंदगी के कोई मायने नहीं हैं?'

आरोपों के अनुसार तन्मय ने कोरोना का पहला टीका मुंबई में लिया था। बाद में उन्होंने वैक्सीन की सेकेंड डोज नागपुर में ली। तन्मय ने इसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी पर बाद में उसे डिलीट कर दिया।

इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि तन्मय पेशे से एक इंजीनियर हैं। उनकी जो तस्वीर वायरस हुई है वो उनके दूसरी डोज लेने के दौरान की है। 

तन्मय के पिता अभिजीत फड़नवीस से जब बात की गई तो उन्होंने पूरे मुद्दे पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। अभिजीत दरअसल देवेंद्र फड़नवीस के चचेरे भाई हैं।

अभिजीत की मां शोभा फड़नवीस पूर्व में एमएलसी रह चुकी हैं। साथ ही 1990 के दशक में महाराष्ट्र में शिवसेना के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री भी रही हैं।

गौरतलब है कि हाल में महाराष्ट्र सहित देश के कई राज्यों में वैक्सीन की कमी का मुद्दा भी छाया हुआ था। हालांकि सरकार ने अब 1 मई से 18 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन देने को मंजूरी दे दी है।

Web Title: Devendra Fadnavis nephew below 45 taking corona vaccine photo goes viral Congress raises question

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे