देश में 28 जल विमान मार्ग, 14 जल हवाईअड्डों का विकास जारी: सरकार

By भाषा | Published: June 15, 2021 06:44 PM2021-06-15T18:44:08+5:302021-06-15T18:44:08+5:30

Development of 28 water airports, 14 water airports in progress in the country: Government | देश में 28 जल विमान मार्ग, 14 जल हवाईअड्डों का विकास जारी: सरकार

देश में 28 जल विमान मार्ग, 14 जल हवाईअड्डों का विकास जारी: सरकार

नयी दिल्ली, 15 जून नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को कहा कि देशभर में 450 करोड़ रुपये की लागत से 28 जल विमान मार्ग और 14 जल हवाईअड्डे विकसित किए जा रहे हैं और इनका कार्य विभिन्न चरणों में है।

भारत में जल विमान सेवा को बढ़ावा देने के मद्देनजर नागरिक उड्डयन मंत्रालय और पत्तन,पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय ने मंगलवार दोपहर को समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

इस दौरान पुरी ने कहा, '' गुजरात, असम, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह और लक्षद्वीप में क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत 28 जल विमान मार्गों और 14 जल हवाईअड्डों को विकसित किया जा रहा है, जिनका विकास कार्य विभिन्न चरणों में है।''

पुरी ने कहा कि यह एमओयू देश में जल विमान सेवाओं को विकसित करने के लिए एक संस्थागत प्रक्रिया की शुरुआत है।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 31 अक्टूबर को गुजरात के नर्मदा जिले में केवड़िया के पास 'स्टेच्यू ऑफ यूनिटी' और अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट के बीच स्पाइसजेट की जल विमान सेवा का उद्घाटन किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Development of 28 water airports, 14 water airports in progress in the country: Government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे