महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों का विवरण आईएसआई के साथ साझा करने वाला जासूस गिरफ्तार
By भाषा | Updated: September 20, 2021 15:16 IST2021-09-20T15:16:52+5:302021-09-20T15:16:52+5:30

महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों का विवरण आईएसआई के साथ साझा करने वाला जासूस गिरफ्तार
बेंगलुरु, 20 सितंबर राजस्थान के एक संदिग्ध जासूस को गिरफ्तार किया गया है, जो कथित तौर पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) में अपने आकाओं के साथ बेंगलुरु के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की तस्वीरें और विवरण साझा कर रहा था।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जितेंद्र सिंह को दक्षिणी कमान सैन्य खुफिया, बेंगलुरु और बेंगलुरु की केंद्रीय अपराध शाखा के संयुक्त अभियान में रविवार को शहर के कॉटनपेट के जॉली मोहल्ला से हिरासत में लिया गया। उन्होंने बताया कि राजस्थान के बाड़मेर का रहने वाला संदिग्ध बेंगलुरु में कपड़ा विक्रेता का काम करता था।
उन्होंने बताया, "वह अपने पाकिस्तान स्थित आकाओं (आईएसआई) के संपर्क में था। वह उन्हें मैसेज भेजता था, ऑडियो और वीडियो कॉल करता था। उसने अपने सीमा पार के आकाओं के कहने पर महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की तस्वीरें और विवरण साझा किए थे और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सेना की चौकियों की टोह ली थी।"
पुलिस को उसके कब्जे से कैप्टन की वर्दी मिली, जिसका इस्तेमाल उसने इन कार्यों को अंजाम देने के लिए खुद को एक सेना अधिकारी के रूप में पेश करने के लिए किया था। उसने बाड़मेर सैन्य स्टेशन की तस्वीरें प्रदान की थीं और सीमा पार अपने आकाओं को उस क्षेत्र से सैन्य वाहनों की आवाजाही की सूचना दी थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।