ईडी के जरिए विपक्ष को परेशान करना वाहते हैं केंद्रीय गृह मंत्री, डेरेक ओ ब्रायन का आरोप

By भाषा | Updated: August 29, 2021 18:21 IST2021-08-29T18:21:37+5:302021-08-29T18:21:37+5:30

Derek O'Brien's allegation, the Union Home Minister, wants to harass the opposition through ED | ईडी के जरिए विपक्ष को परेशान करना वाहते हैं केंद्रीय गृह मंत्री, डेरेक ओ ब्रायन का आरोप

ईडी के जरिए विपक्ष को परेशान करना वाहते हैं केंद्रीय गृह मंत्री, डेरेक ओ ब्रायन का आरोप

तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने विपक्ष को परेशान करने के लिए रविवार को केंद्र की आलोचना की और आरोप लगाया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी मामलों को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के माध्यम से निपटाने की योजना बनाई है। ओ ब्रायन के बयान के एक दिन पहले ईडी ने कथित कोयला घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के डायमंड हार्बर के सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी को पूछताछ के लिए समन जारी किया था। ओ ब्रायन ने तंज कसते हुए कहा, ‘‘दिल्ली में एक गौरैया ने मुझे बताया कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के नए प्रमुख ने कुछ शीर्ष अधिकारियों को शायद निर्देश दिया है कि वे बहुत ज्यादा बेशर्मी से काम न करें। विपक्ष को प्रताड़ित करने से एक ही पार्टी को फायदा होता है। तो हीमैन (गृह मंत्री) की एक नयी योजना है।’’ टीएमसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने ट्वीट किया, ‘‘वह अब सभी मामलों को बेहद समर्पित (ईडी) निदेशक के माध्यम से भेज रहे हैं जो एचएम (गृह मंत्री) के निर्देशों का पालन कर रहे हैं।’’ब्रायन की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा कि ओ ब्रायन सीबीआई पर अनुचित तरीके से आरोप लगा रहे हैं। भट्टाचार्य ने कहा कि ईडी ‘‘काफी विश्वसनीय’’ और स्वतंत्र संस्था है। उन्होंने कहा कि टीएमसी को हर चीज में भाजपा का हाथ दिखता है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी शनिवार को केंद्र पर हमला किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Derek O'Brien's allegation, the Union Home Minister, wants to harass the opposition through ED

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे