डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को फरीदकोट नहीं ले जाया जाएगा: अदालत

By भाषा | Updated: October 28, 2021 22:45 IST2021-10-28T22:45:47+5:302021-10-28T22:45:47+5:30

Dera Sacha Sauda chief will not be taken to Faridkot: Court | डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को फरीदकोट नहीं ले जाया जाएगा: अदालत

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को फरीदकोट नहीं ले जाया जाएगा: अदालत

चंडीगढ़, 28 अक्टूबर पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने बृहस्पतिवार को आदेश दिया कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को एक पेशी वारंट के अनुरूप फरीदकोट नहीं ले जाया जाएगा।

न्यायमूर्ति मनोज बजाज की एकल पीठ ने पंजाब पुलिस से भी कहा कि 2015 के एक बेअदबी मामले में डेरा प्रमुख से रोहतक की सुनरिया जेल में पूछताछ की जा सकती है।

गुरमीत राम रहीम सिंह बलात्कार के एक मामले में दोषी करार दिये जाने के बाद से रोहतक की जेल में बंद है।

पंजाब के फरीदकोट में एक अदालत ने सोमवार को 2015 में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के मामले में डेरा प्रमुख के खिलाफ पेशी वारंट जारी किया था। सिंह को 29 अक्टूबर को अदालत के सामने पेश किया जाना था।

राम रहीम की वकील कनिका आहूजा ने कहा, ‘‘अदालत ने आज आदेश दिया कि याचिकाकर्ता को फरीदकोट अदालत नहीं ले जाया जाएगा।’’

अदालत ने यह भी कहा कि अगर पंजाब पुलिस मामले की जांच करना चाहती है तो वह याचिकाकर्ता से पूछताछ के लिए सुनरिया जेल जा सकती है।

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख ने अपने वकील के माध्यम से पेशी वारंट के खिलाफ उच्च न्यायालय का रुख किया था जिसके बाद अदालत का निर्देश आया।

आहूजा ने कहा कि अदालत में याचिका दाखिल कर पेशी वारंट को रद्द करने की मांग की गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dera Sacha Sauda chief will not be taken to Faridkot: Court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे