UP: रायबरेली के CHC केंद्र में अचानक निरीक्षण करने पहुंचे डिप्टी CM ब्रजेश पाठक, सरकारी अस्पताल में मिली खामियां

By आकाश चौरसिया | Updated: July 18, 2024 11:45 IST2024-07-18T11:17:00+5:302024-07-18T11:45:10+5:30

UP में संगठन बनाम सरकार की बहस के बीच डिप्टी CM ब्रिजेश पाठक एक्शन में, अस्पतालों में औचक निरीक्षण अभियान शुरू

Deputy CM Brajesh Pathak started surprise inspection campaign in Raebareli | UP: रायबरेली के CHC केंद्र में अचानक निरीक्षण करने पहुंचे डिप्टी CM ब्रजेश पाठक, सरकारी अस्पताल में मिली खामियां

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsरायबरेली के सीएचसी केंद्र में औचक निरीक्षण करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठकहालांकि, इस अभियान के दौरान कई खामियां भी देखने को मिलीयूपी के इस शहर के बाद फतेहपुर के सरकारी अस्पताल में भी डिप्टी सीएम ने निरीक्षण किया

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इन दिनों भारतीय जनता पार्टी में उठापटक का माहौल बना हुआ है, इस बीच खबरे आ रही हैं कि संगठन और सरकार में बदलाव होने की संभावना भी कई मीडिया रिपोर्ट में सामने आई है। इस बीच एक्शन मोड में यूपी के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक आ गए हैं और उन्होंने एक बार फिर से अस्पतालों में औचक निरीक्षण शुरू कर दिया, जिसे लेकर महकमे में चर्चाओं का बाजार गर्म हो चला।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और सूबे के स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को रायबरेली स्थित सरकारी अस्पताल में औचक निरीक्षण किया। जहां उन्होंने बछरावां क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में स्थितियों का रिव्यू किया। आज सुबह अचानक डिप्टी सीएम को आते देख अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया।

रिपोर्ट के मुताबिक, अस्पताल में साफ-सफाई नहीं मिली और मरीजों ने बताया कि वे बाहर से दवाएं लाते हैं। निरीक्षण के दौरान सीएचसी में कुल 41 स्टाफ में से 11 अनुपस्थित पाए गए। अस्पताल में गंदगी, वाहनों की अवैध पार्किंग आदि देख डिप्टी सीएम भड़क गये।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ब्रजेश पाठक ने सीएचसी (CHC) अधीक्षक को फटकार लगाई। स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने अस्पताल का निरीक्षण किया और बाद में डिप्टी सीएम पाठक ने फतेहपुर के सरकारी अस्पताल का औचक निरीक्षण भी किया।

Web Title: Deputy CM Brajesh Pathak started surprise inspection campaign in Raebareli

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे