UP: रायबरेली के CHC केंद्र में अचानक निरीक्षण करने पहुंचे डिप्टी CM ब्रजेश पाठक, सरकारी अस्पताल में मिली खामियां
By आकाश चौरसिया | Updated: July 18, 2024 11:45 IST2024-07-18T11:17:00+5:302024-07-18T11:45:10+5:30
UP में संगठन बनाम सरकार की बहस के बीच डिप्टी CM ब्रिजेश पाठक एक्शन में, अस्पतालों में औचक निरीक्षण अभियान शुरू

फोटो क्रेडिट- (एक्स)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इन दिनों भारतीय जनता पार्टी में उठापटक का माहौल बना हुआ है, इस बीच खबरे आ रही हैं कि संगठन और सरकार में बदलाव होने की संभावना भी कई मीडिया रिपोर्ट में सामने आई है। इस बीच एक्शन मोड में यूपी के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक आ गए हैं और उन्होंने एक बार फिर से अस्पतालों में औचक निरीक्षण शुरू कर दिया, जिसे लेकर महकमे में चर्चाओं का बाजार गर्म हो चला।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और सूबे के स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को रायबरेली स्थित सरकारी अस्पताल में औचक निरीक्षण किया। जहां उन्होंने बछरावां क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में स्थितियों का रिव्यू किया। आज सुबह अचानक डिप्टी सीएम को आते देख अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया।
यूपी में संगठन बनाम सरकार की बहस के बीच उपमुख्यमंत्री @brajeshpathakup का औचक निरीक्षण अभियान फिर से शुरू.. pic.twitter.com/y9xS1aeJYj
— Samarth Srivastava (@iSamarthS) July 18, 2024
रिपोर्ट के मुताबिक, अस्पताल में साफ-सफाई नहीं मिली और मरीजों ने बताया कि वे बाहर से दवाएं लाते हैं। निरीक्षण के दौरान सीएचसी में कुल 41 स्टाफ में से 11 अनुपस्थित पाए गए। अस्पताल में गंदगी, वाहनों की अवैध पार्किंग आदि देख डिप्टी सीएम भड़क गये।
ये बेहतर तरीका है @brajeshpathakup जी . बस , हूटर और न बजाता आपका ड्राइवर तो अच्छा रहता !! pic.twitter.com/XbGk8R2MDX
— Parvez Ahmad (@parvezahmadj) July 18, 2024
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ब्रजेश पाठक ने सीएचसी (CHC) अधीक्षक को फटकार लगाई। स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने अस्पताल का निरीक्षण किया और बाद में डिप्टी सीएम पाठक ने फतेहपुर के सरकारी अस्पताल का औचक निरीक्षण भी किया।