दिल्ली की तरफ जाने वाले किसानों को रोकने के लिए राजमार्ग पर पुलिसकर्मियों की तैनाती

By भाषा | Updated: January 25, 2021 16:00 IST2021-01-25T16:00:37+5:302021-01-25T16:00:37+5:30

Deployment of policemen on the highway to stop the farmers going towards Delhi | दिल्ली की तरफ जाने वाले किसानों को रोकने के लिए राजमार्ग पर पुलिसकर्मियों की तैनाती

दिल्ली की तरफ जाने वाले किसानों को रोकने के लिए राजमार्ग पर पुलिसकर्मियों की तैनाती

मथुरा, 25 जनवरी नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में निकाली जाने वाली ट्रैक्टर परेड में शामिल होने वाले पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मथुरा एवं अन्य जिलों के किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने तैयारी कर ली है। पुलिस सूत्रों ने इस बारे में बताया।

सूत्रों ने बताया कि पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने मथुरा से दिल्ली जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग एवं यमुना एक्सप्रेस-वे पर पुलिस-पीएसी के करीब 650 जवानों को तैनात किया है। वरिष्ठ अधिकारियों ने किसी भी हाल में दिल्ली के लिए ट्रैक्टर नहीं जाने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने बताया कि रविवार से ही एक्सप्रेस-वे और राजमार्ग पर पुलिस-पीएसी के जवान मुस्तैद कर दिए गए हैं। मथुरा में कोटवन बॉर्डर पर पुलिस की कड़ी नजर है, वहीं एक्सप्रेस-वे के मांट टोल प्लाजा पर भी पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीश चंद ने बताया, ‘‘गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के मद्देनजर किसानों को ट्रैक्टर से दिल्ली की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। किसानों को समझा-बुझाकर रोकने का प्रयास किया जाएगा।’’

उन्होंने बताया कि एक्सप्रेस-वे और राजमार्ग को चार सेक्टर में बांटकर पुलिस-पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Deployment of policemen on the highway to stop the farmers going towards Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे