दंत चिकित्सक ने एनसीबी प्रमुख पर मुकदमे के लिए दी याचिका, सुनवाई से अलग हुए न्यायाधीश

By भाषा | Updated: February 12, 2021 21:51 IST2021-02-12T21:51:24+5:302021-02-12T21:51:24+5:30

Dentist files plea for case against NCB chief, judge separated from hearing | दंत चिकित्सक ने एनसीबी प्रमुख पर मुकदमे के लिए दी याचिका, सुनवाई से अलग हुए न्यायाधीश

दंत चिकित्सक ने एनसीबी प्रमुख पर मुकदमे के लिए दी याचिका, सुनवाई से अलग हुए न्यायाधीश

नयी दिल्ली, 12 फरवरी दिल्ली उच्च न्यायालय में एक दंत चिकित्सक ने याचिका दायर कर स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) प्रमुख राकेश अस्थाना के खिलाफ अपनी शिकायत पर केंद्र, केंद्रीय सतर्कता आयोग और सीबीआई को जांच करने और आपराधिक मुकदमा शुरू करने का निर्देश देने का अनुरोध किया है।

यह मामला शुक्रवार को न्यायमूर्ति योगेश खन्ना के सामने सूचीबद्ध था लेकिन वह सुनवाई से अलग हो गए और इसे दूसरी पीठ के समक्ष सूचीबद्ध किए जाने का निर्देश दिया।

चंडीगढ़ के दंत चिकित्सक डॉ. मोहित धवन ने अस्थाना पर आपराधिक मुकदमे के लिए सबसे पहले उच्चतम न्यायालय का रुख किया था। धवन का आरोप है कि एनसीबी, दूसरे पुलिस अधिकारियों के साथ साठगांठ कर वसूली में संलिप्त है।

हालांकि, उन्होंने आठ फरवरी को उच्चतम न्यायालय से अपनी याचिका वापस ले ली और कहा कि वह कानूनी उपचार के लिये पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय का रुख करेंगे।

अधिवक्ता सुशील टेकरीवाल के जरिए दाखिल अपनी याचिका में धवन ने दलील दी है कि उन्होंने अस्थाना के खिलाफ 2019 में सीबीआई निदेशक के सामने शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अस्थाना बीएसएफ के भी प्रमुख हैं।

याचिकाकर्ता को गंभीर खतरा होने के मद्देनजर याचिका में उन्हें पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने के लिए निर्देश देने का भी अनुरोध किया गया है।

शीर्ष अदालत में दाखिल याचिका में आरोप लगाया गया था कि केंद्रीय सतर्कता आयोग और सीबीआई ने 16 महीने से ज्यादा समय तक शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं की और ना ही याचिकाकर्ता को कार्रवाई के बारे में कोई सूचना दी गयी इसलिए, सभी दोषी लोगों के खिलाफ मुकदमा शुरू किया जाना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dentist files plea for case against NCB chief, judge separated from hearing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे