इंदौर में डेंगू पीड़ित गर्भवती महिला ने दम तोड़ा

By भाषा | Updated: August 12, 2021 12:53 IST2021-08-12T12:53:25+5:302021-08-12T12:53:25+5:30

Dengue victim pregnant woman dies in Indore | इंदौर में डेंगू पीड़ित गर्भवती महिला ने दम तोड़ा

इंदौर में डेंगू पीड़ित गर्भवती महिला ने दम तोड़ा

इंदौर (मध्य प्रदेश), 12 अगस्त इंदौर में 25 वर्षीय गर्भवती महिला की डेंगू के कारण मौत हो गई है। यह जिले में इस साल डेंगू से किसी मरीज की मौत का पहला मामला है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

जिला मलेरिया अधिकारी दौलत पटेल ने बताया कि डेंगू पीड़ित गर्भवती महिला शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती थी।

उन्होंने बताया, "इलाज के दौरान महिला ने अस्पताल में बुधवार को दम तोड़ दिया। हम डेंगू और अन्य किसी व्याधि के उसकी सेहत पर दुष्प्रभावों को लेकर अस्पताल से विस्तृत जानकारी ले रहे हैं।"

पटेल ने बताया कि जनवरी से लेकर अब तक जिले में डेंगू के कुल 28 मरीज मिले हैं। उन्होंने बताया, "जिले में जून से डेंगू के मरीज मिलने का सिलसिला तेज हुआ है। हालांकि, इस बीमारी की स्थिति अभी नियंत्रण में है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dengue victim pregnant woman dies in Indore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे