CAA, NRC पर 30 जनवरी को देश भर में प्रदर्शन और विरोध मार्च: योगेंद्र यादव, जामिया हिंसा में एक अरेस्ट

By भाषा | Updated: January 24, 2020 19:52 IST2020-01-24T19:52:33+5:302020-01-24T19:52:33+5:30

सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र यादव ने “हम भारत के लोग” के बैनर तले आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “30 जनवरी को ही महात्मा गांधी की नाथूराम गोडसे ने गोली मारकर हत्या कर दी थी और इस दिन को शहीद दिवस के तौर पर जाना जाता है।

Demonstration and protest march across CAA, NRC on 30 January: Yogendra Yadav, an arrest in Jamia violence | CAA, NRC पर 30 जनवरी को देश भर में प्रदर्शन और विरोध मार्च: योगेंद्र यादव, जामिया हिंसा में एक अरेस्ट

जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष एन साईं बालाजी ने कहा कि देश भर के 60 छात्र संघों के प्रतिनिधि 30 जनवरी को “सत्याग्रह मानव” के लिये राजघाट पर जुटेंगे। 

Highlights30 जनवरी को होने वाले प्रदर्शन में देशभर में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोग और छात्र संघ शामिल होंगे।छात्र संघों, शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों समेत विभिन्न वर्गों के लोग द्वारा सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा।

सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र यादव ने शुक्रवार को कहा कि संशोधित नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ 30 जनवरी को होने वाले प्रदर्शन में देशभर में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोग और छात्र संघ शामिल होंगे।

यादव ने यहां “हम भारत के लोग” के बैनर तले आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “30 जनवरी को ही महात्मा गांधी की नाथूराम गोडसे ने गोली मारकर हत्या कर दी थी और इस दिन को शहीद दिवस के तौर पर जाना जाता है।

छात्र संघों, शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों समेत विभिन्न वर्गों के लोग द्वारा सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा।” जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष एन साईं बालाजी ने कहा कि देश भर के 60 छात्र संघों के प्रतिनिधि 30 जनवरी को “सत्याग्रह मानव” के लिये राजघाट पर जुटेंगे। 

जामिया हिंसक प्रदर्शन मामले में गिरफ्तार व्यक्ति को तीन दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

जामिया मिल्लिया इस्लामिया के नजदीक पिछले महीने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शन के मामले में गिरफ्तार व्यक्ति को दिल्ली की अदालत ने शुक्रवार को तीन दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

मुख्य नगर दंडाधिकारी गुरमोहिना कौर ने जामिया निवासी फुरकान को 27 जनवरी तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने गुरुवार शाम को उसे गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया कि आरोपाी को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया गया जिसमें वह कनस्तर लिए हुए दिखाई दे रहा है।

फुरकान के वकील अलमदार हुसैन नकवी ने कहा कि कनस्तर खाली था और उनका मुवक्किल पानी भरने जा रहा था। उल्लेखनीय है कि 15 दिसंबर को सीएए के खिलाफ प्रदर्शन हिंसक हो गया था और भीड़ ने दिल्ली परिवहन निगम की चार बसों, 100 निजी वाहनों और पुलिस की 10 बाइक में तोड़फोड़ की थी।

पुलिस विश्वविद्यालय परिसर में दाखिल हो गई थी और कथित रूप से छात्रों पर हमला किया था। पुलिस ने मामले में फुरकान से पहले 10 लोगों की गिरफ्तारी की थी।

Web Title: Demonstration and protest march across CAA, NRC on 30 January: Yogendra Yadav, an arrest in Jamia violence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे