नोटबंदी को लेकर संसदीय समिति ने RBI गवर्नर उर्जित पटेल को 12 नवंबर को किया तलब

By भाषा | Updated: October 28, 2018 23:30 IST2018-10-28T23:30:55+5:302018-10-28T23:30:55+5:30

demonetisation: Parliamentary panel RBI, Governor Urjit Patel on November 12 | नोटबंदी को लेकर संसदीय समिति ने RBI गवर्नर उर्जित पटेल को 12 नवंबर को किया तलब

नोटबंदी को लेकर संसदीय समिति ने RBI गवर्नर उर्जित पटेल को 12 नवंबर को किया तलब

संसद की एक समिति ने आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल को सरकार के नोटबंदी के कदम के बारे में जानकारी लेने के लिये तीसरी बार तलब किया है। इस समिति में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी सदस्य हैं।  वीरप्पा मोइली की अध्यक्षता वाली वित्त मामलों की स्थायी संसदीय समिति लगभग दो सालों से इस मुद्दे पर मंथन कर रही है। समिति में 31 सदस्य हैं। 

सरकार ने आठ नवंबर 2016 को 500 और 1000 रूपये के नोटों को बंद कर नये 500 और 2000 के नोट जारी करने की घोषणा की थी।  समिति की बैठक के नोटिस के मुताबिक पटेल को 12 नवंबर को 500 और 1000 रूपये के नोटों को बंद करने और ‘‘इसके प्रभावों’’ के बारे में समिति के सदस्यों को जानकारी देने के लिये तलब किया है। 

आरबीआई के गवर्नर अविनियमित जमा योजना विधेयक को प्रतिबंधित करने और संबंधित मुद्दों पर भी समिति को जानकारी देंगे।  संपर्क किये जाने पर मोइली ने कहा, ‘‘सदस्य नोटबंदी और खास तौर पर इसके प्रभावों को लेकर कुछ और जानकारी और विवरण चाहते थे। इसलिये आरबीआई गवर्नर को बुलाया गया है।’’ 

उन्होंने कहा कि संभवत: यह पहला मौका है जब आरबीआई गवर्नर को एक ही मुद्दे पर समिति द्वारा तीन बार बुलाया गया हो।

Web Title: demonetisation: Parliamentary panel RBI, Governor Urjit Patel on November 12

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे