असम में भाजपा के सत्ता में आने पर लोकतांत्रिक अधिकारों को घटा दिया जाएगा: मेधा पाटकर

By भाषा | Updated: March 25, 2021 17:44 IST2021-03-25T17:44:08+5:302021-03-25T17:44:08+5:30

Democratic rights will be curtailed when BJP comes to power in Assam: Medha Patkar | असम में भाजपा के सत्ता में आने पर लोकतांत्रिक अधिकारों को घटा दिया जाएगा: मेधा पाटकर

असम में भाजपा के सत्ता में आने पर लोकतांत्रिक अधिकारों को घटा दिया जाएगा: मेधा पाटकर

गुवाहाटी, 25 मार्च सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर असम विधानसभा चुनाव में लोगों से जेल में कैद सीएए विरोधी आंदोलन के नेता अखिल गोगोई के पक्ष में वोट देने की अपील करते हुए बृहस्पतिवार को दावा किया कि यदि भाजपा सत्ता में आई तो जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों को घटा दिया जाएगा।

नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता ने आरोप लगाया कि भगवा पार्टी आम आदमी के लिए नहीं, बल्कि सिर्फ बड़े उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है।

मेधा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह विधानसभा चुनाव किसानों की जमीन बेचने वालों और उनकी रक्षा करने वालों के बीच लड़ाई है। अखिल गोगोई असम में गरीब किसानों के भूमि अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। ’’

उन्होंने कहा कि गोगोई को जेल में डाले जाने के बाद बंद पड़े टोल गेट फिर से खोल दिये गये, बड़े बांधों का निर्माण शुरू कर दिया गया और इस तरह के कई अन्य जन विरोधी काम दोबारा शुरू कर दिये गये।

मेधा ने कहा, ‘‘यदि आप भाजपा को और पांच साल देंगे तो असम के लोगों के लिए यह विनाशकारी साबित होगा। लोगों के अधिकार खत्म हो जाएंगे। अखिल गोगोई भाजपा और इसके मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज हैं। यही कारण है कि वह जेल में हैं। ’’

सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा, ‘‘वे (भाजपा सरकार) तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को लागू कर कृषि का कॉरपोरेटीकरण कर रहे हैं। भविष्य में ये कानून असम को भी प्रभावित करेंगे। राज्य को बचाने के लिए हमें अखिल गोगोई जैसी आवाज की जरूरत है...। ’’

मेधा बुधवार को असम पहुंचीं और शिवसागर में चुनावी जुलूस में शामिल हुई। इस सीट पर गोगोई अपनी नयी पार्टी रायजोर दल से उम्मीदवार हैं।

इस सीट पर पहले के चरण के चुनाव के तहत 27 मार्च को मतदान होगा।

गोगोई की अनुपस्थिति में उनकी 85 वर्षीय मां प्रियदा शिवसागर में रायजोर दल के चुनाव प्रचार का नेतृत्व कर रही हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Democratic rights will be curtailed when BJP comes to power in Assam: Medha Patkar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे