कुछ जिलों में प्राथमिक स्कूलों, पांचवीं से सातवीं कक्षाओं को बहाल करने की मांग: महाराष्ट्र
By भाषा | Updated: August 6, 2021 20:19 IST2021-08-06T20:19:03+5:302021-08-06T20:19:03+5:30

कुछ जिलों में प्राथमिक स्कूलों, पांचवीं से सातवीं कक्षाओं को बहाल करने की मांग: महाराष्ट्र
मुंबई, छह अगस्त कोविड-19 के मामलों में कमी आने और हाल में दुकानों तथा अन्य प्रतिष्ठानों के लिए घोषित छूट के कारण महाराष्ट्र के कई जिलों के छात्रों के अभिभावक प्राथमिक स्कूलों और पांचवीं से सातवीं कक्षा के स्कूलों को फिर से खोलने की मांग कर रहे हैं। एक अधिकारी ने शुक्रवार को इस बारे में बताया।
उन्होंने कहा कि इनमें से कई जिले में एक पखवाड़े से अधिक समय से रोजाना 10 से कम मामले आ रहे हैं। हालांकि अधिकारी ने कहा कि राज्य शिक्षा विभाग स्कूलों को फिर से खोलने के लिए ‘‘निर्देश या आदेश’’ देने के बजाय ‘‘स्वैच्छिक आधार पर अनुमति’’ देने के इच्छुक हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘जिन जिलों में एक पखवाड़े से इकाई अंक में कोविड-19 के रोजाना मामले आ रहे हैं, वहां के अभिभावक बच्चों के लिए प्राथमिक स्कूलों और पांचवीं से सातवीं तक के स्कूलों को फिर से बहाल करना चाहते हैं। मांग पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है लेकिन राज्य शिक्षा विभाग की राय है कि किसी निर्देश या आदेश के बजाए स्वैच्छिक आधार पर अनुमति दी जाए। अभिभावकों और शिक्षकों को मिलकर फैसला करना होगा कि क्या स्कूल फिर से खोले जा सकते हैं।’’
अधिकारी ने कहा, ‘‘हम इस मांग पर अभिभावकों और शिक्षकों के बीच आम सहमति बनाना चाहते हैं। ऑनलाइन प्रारूप में छात्रों का ध्यान बनाए रखने, इंटरनेट सेवा से जुड़े मुद्दे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।