दिल्ली में ऑक्सीमीटर और ऑक्सीजन संकेद्रक की मांग बढ़ी

By भाषा | Published: April 22, 2021 11:27 AM2021-04-22T11:27:58+5:302021-04-22T11:27:58+5:30

Demand for oximeter and oxygen concentrator increased in Delhi | दिल्ली में ऑक्सीमीटर और ऑक्सीजन संकेद्रक की मांग बढ़ी

दिल्ली में ऑक्सीमीटर और ऑक्सीजन संकेद्रक की मांग बढ़ी

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच लोग ‘इलाज एवं बचाव’ के लिए महंगे ऑक्सीजन संकेंद्रक (कंस्ट्रेटर) हो या अपेक्षाकृत सस्ते भाप लेने वाले उपकरण की बड़े पैमाने पर खरीददारी कर रहे हैं जिससे इन चिकित्सा उपकरणों की भारी किल्लत देखने को मिल रही है।

अस्पतालों में ऑक्सीजन और बिस्तरों की कमी की खबरों के बीच लोग दवा की दुकानों पर जाकर ‘चिकित्सा जरूरी’ उपकरणों जैसे ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, ऑक्सीजन कैन आदि की खरीददारी कर रहे हैं।

दिल्ली के कारोबारी दिनेश थापा ने बताया, ‘‘यह सामान्य परिस्थिति नहीं हैं। सभी संक्रमित होने को लेकर डरे हुए हैं और हर उस चीज को खरीद लेना चाहते हैं जिससे उनके परिवार की रक्षा हो सके और खुदा न खास्ता अगर कोई सदस्य संक्रमित होता है तो उनका इलाज किया जा सके।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले साल हम मास्क, सेनिटाइजर और इफ्रारेड थर्मामीटर खरीद रहे थे। इस साल संक्रमण की दूसरी लहर की वजह से लोग ऑक्सीमीटर, ऑक्सीजन स्प्रे और यहां तक कि ज्यादा महंगे ऑक्सीजन संक्रेदक भी परिवार के लिए खरीदने की योजना बना रहे हैं।’’

डर के इस माहौल का असर बाजार पर भी साफ तौर पर दिख रहा है। अभूतपूर्व मांग की वजह से कई दवा की दुकानों पर ऑक्सीमीटर और ऑक्सीजन संकेद्रक का स्टॉक खत्म हो रहे हैं।

रमेश नगर स्थित किरण मेडिको के गौरव आरोड़ा बताते हैं, ‘‘ ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर की बिक्री बहुत तेजी से हो रही है। इस समय मेरी दुकान में ऑक्सीमीटर नहीं है। इस समय इन सामानों की 60 से 70 प्रतिशत तक की कमी है। ऐसी स्थित पिछले साल भी नहीं थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Demand for oximeter and oxygen concentrator increased in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे