बारिश, तेज हवाओं के कारण दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘मध्यम’ श्रेणी में पहुंची

By भाषा | Updated: January 4, 2021 21:00 IST2021-01-04T21:00:34+5:302021-01-04T21:00:34+5:30

Delhi's air quality reaches 'moderate' category due to rain, strong winds | बारिश, तेज हवाओं के कारण दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘मध्यम’ श्रेणी में पहुंची

बारिश, तेज हवाओं के कारण दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘मध्यम’ श्रेणी में पहुंची

नयी दिल्ली, चार जनवरी बारिश और तेज हवाओं के बाद सोमवार सुबह दिल्ली में वायु की गुणवत्ता सुधरकर ‘मध्यम’ श्रेणी में पहुंच गयी।

मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एक सरकारी एजेंसी ने कहा है कि आगे हवा की गुणवत्ता बेहतर होकर ‘संतोषजनक’ श्रेणी में पहुचने की उम्मीद है।

राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सोमवार को 151 दर्ज किया गया। रविवार को यह सूचकांक 354 और शनिवार को 443 दर्ज किया गया था।

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 100 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण रविवार को दिल्ली में तेज बारिश और 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के कारण प्रदूषक तत्वों का बिखराव हुआ।

सफदरजंग वेधशाला के मुताबिक, सोमवार को 1.4 मिमी बारिश दर्ज की गई जबकि शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे से रविवार दोपहर ढाई बजे तक 39.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी थी।

वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को भी बारिश होने का अनुमान है और अधिकतम 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

दिल्ली के लिए वायु गुणवत्ता संबंधी पूर्व चेतावनी प्रणाली ने कहा है कि मंगलवार को एक्यूआई के ''मध्यम'' से ''संतोषजनक'' श्रेणी में रहने का अनुमान है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi's air quality reaches 'moderate' category due to rain, strong winds

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे