ठळक मुद्दे12 जून को दिल्ली और इसे सटे राज्यों में धूल भारी आंधी चलने का अनुमान जताया गया है. पालम इलाके में सबसे ज्यादा 48 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया.
दिल्ली में गर्मी का सभी पुराना रिकॉर्ड आज टूट गया. पालम इलाके में सबसे ज्यादा 48 डिग्री तापमान आज नोटिस किया गया जो दिल्ली के इतिहास में सबसे ज्यादा है. इसके पहले भी तापमान 45 और 46 के आसपास बना हुआ था.
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अभी अगले तीन-चार दिनों तक गर्मी से किसी भी प्रकार के राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. ऐसे 12 जून को दिल्ली और इसे सटे राज्यों में धूल भारी आंधी चलने का अनुमान जताया गया है.
दिल्ली से सटे राज्यों हरियाणा और राजस्थान में भी तापमान बहुत ज्यादा है. राजस्थान के श्री गंगानगर में 49 डिग्री तापमान बीते शनिवार को पहुंच गया था.