हर तीन किमी पर ‘‘चार्जिंग प्वाइंट’’ बनाने से इलेक्ट्रिक वाहनो की राजधानी बनेगी दिल्ली : गहलोत

By भाषा | Updated: March 13, 2021 19:25 IST2021-03-13T19:25:35+5:302021-03-13T19:25:35+5:30

Delhi will be the capital of electric vehicles by making "charging point" every three km: Gehlot | हर तीन किमी पर ‘‘चार्जिंग प्वाइंट’’ बनाने से इलेक्ट्रिक वाहनो की राजधानी बनेगी दिल्ली : गहलोत

हर तीन किमी पर ‘‘चार्जिंग प्वाइंट’’ बनाने से इलेक्ट्रिक वाहनो की राजधानी बनेगी दिल्ली : गहलोत

नयी दिल्ली, 13 मार्च परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने शनिवार को कहा कि हर तीन किलोमीटर पर ‘‘चार्जिंग प्वाइंट’’ बनाने संबंधी आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के फैसले से दिल्ली को इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की राजधानी बनाने का मार्ग प्रशस्त होगा।

उन्होंने दावा किया कि दिल्ली सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों की सुचारू आवाजाही के लिए चार्जिंग ढांचा तैयार करने में पूरे देश में आगे निकल गई है।

मंत्री के हवाले से एक बयान में कहा गया है, ‘‘हर तीन किलोमीटर पर एक चार्जिंग स्टेशन बनाने संबंधी कदम लोगों में इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति विश्वास पैदा करेगा और दिल्ली को भारत की ईवी राजधानी बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगा।’’

उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रमुख स्थानों पर 500 ‘‘चार्जिंग प्वाइंट’’ के साथ 100 सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए पहले ही निविदा जारी कर दी है। ये दिसंबर तक चालू हो जाएंगे।

गहलोत ने कहा कि मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, सिनेमाघरों, कार्यालय क्षेत्र, होटल, रेस्तरां, अस्पताल जैसी सभी इमारतों को जल्द ही ईवी के लिए उपयुक्त ईवी चार्जर्स के साथ अपनी कुल पार्किंग क्षमता का कम से कम पांच प्रतिशत स्थान रखना होगा। इससे दिसंबर तक दिल्ली में अनुमानित 10,000 चार्जर जुड़ जायेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi will be the capital of electric vehicles by making "charging point" every three km: Gehlot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे