मूसलाधार बारिश ने थामी दिल्ली के ट्रैफिक की रफ्तार, मौसम विभाग ने ये जताई आशंका

By भाषा | Published: August 6, 2019 02:25 PM2019-08-06T14:25:39+5:302019-08-06T14:26:04+5:30

दिल्ली में मौसम वैज्ञानिकों ने बादल छाए रहने के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और बुधवार को 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। 

delhi weather: heavy rain in delhi on tuesday 6th august | मूसलाधार बारिश ने थामी दिल्ली के ट्रैफिक की रफ्तार, मौसम विभाग ने ये जताई आशंका

Photo: ANI

दिल्ली में मंगलवार सुबह से शुरू हुई बारिश के चलते ट्रैफिक थम गया। सफदरजंग वेधशाला में सुबह आढ़े आठ बजे तक 12.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। पालम वेधशाला में 38.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। दफ्तर जाने वालों को रास्ते में भयंकर ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा।

नोएडा से आ रहे लोगों को डीएनडी फ्लाईओवर, अक्षरधाम रोड और आईटीओ चौराहे पर जाम मिला। तीस हजारी कोर्ट के पास रोहतक रोड पर खैबर पास से मॉडल टाउन तक जाने के रास्ते में जगह-जगह पर पानी भर गया था। केला घाट के पास जलभराव के चलते निगम बोध घाट जाने के रास्ते में ट्रैफिक प्रभावित हुआ।

महारानी बाग से आश्रम के रास्ते में एक पेड़ गिर जाने की वजह से ट्रैफिक बाधित हो गया। वहीं सफदरजंग अस्पताल के पास एक बड़े ट्रक के खराब पड़ जाने से धौला कुआं से एम्स के बीच ट्रैफिक बाधित रहा। न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा में नमी का स्तर 97 प्रतिशत रहा।

मौसम वैज्ञानिकों ने बादल छाए रहने के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और बुधवार को 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। 

Web Title: delhi weather: heavy rain in delhi on tuesday 6th august

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे