नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में 18 जनवरी 2024 को कई इलाकों में पीने की पानी की किल्लत देखने को मिल सकती है। दिल्ली जल बोर्ड ने ट्वीट कर दिल्ली की जनता को सूचना दी है कि सोनिया विहार जल उपचार संयंत्र में फ्लोमीटर स्थापना और रखरखाव कार्य के कारण 18.01.2024 को सुबह 10:00 बजे से 16 घंटे तक पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। यानी इस दौरान दिल्ली के कई इलाकों में पानी नहीं आएगा। दिल्ली जल बोर्ड ने प्रभावित इलाकों की सूची भी जारी की है।
इन इलाकों में होगी किल्लत
जल बोर्ड के अनुसार, सराय काले खां, कैलाश कॉलोनी, लाजपत नगर, जल विहार, ग्रैटर कैलाश, वसंत कुंज, देवली, अंबेडकर नगर, ओखला, मूलचंद हॉस्पीटल, कालका जी, कालका जी एक्सट्रेंशन, अमर कॉलोनी, दक्षिण पुरी, पंचशील पार्क, शाहपुर जाट, कोटला मुबारकपुर, सरिता विहार, सिद्धार्थ नगर, अपोलो, जीके नॉर्थ, जीके साउथ, मालवीय नगर, डियर पार्क, श्रीनिवास पुरी, छतरपुर आदि इलाकों में पानी की किल्लत देखने को मिल सकती है।
इसके अलावा, इस दौरान लोगों को होने वाली समस्या में सहायता के लिए जल बोर्ड ने अलग-अलग क्षेत्रों के वॉटर इमरजेंसी नंबर में जारी किए हैं। इन नंबरों पर फोन करके लोग सहायता भी मांग सकते हैं। जल बोर्ड विभाग ने, ग्रेटर कैलाश, मंडावली, गिरी नगर, छतरपुर, जल सदन, आरके पुरम, वसंत कुंज, आईपीपी स्टेशन के नंबर जारी किए है।