दिल्ली जल विवाद: CM केजरीवाल के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री पासवान का पलटवार, कहा- हमने नहीं की पानी की गुणवत्ता चेक

By रामदीप मिश्रा | Published: November 21, 2019 03:36 PM2019-11-21T15:36:34+5:302019-11-21T15:36:34+5:30

भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि दिल्ली से लिये गए पानी के सभी 11 नमूने जल की गुणवत्ता मापने वाले 19 मापदंडों पर खरे नहीं उतर पाए और दिल्ली का पानी 21 राज्यों की राजधानियों में से सबसे असुरक्षित है।

Delhi water quality: I have not done quality check says Ram Vilas Paswan over CM Kejriwal allegations | दिल्ली जल विवाद: CM केजरीवाल के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री पासवान का पलटवार, कहा- हमने नहीं की पानी की गुणवत्ता चेक

File Photo

Highlightsदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान पर झूठ फैलाने के आरोप लगाए गए हैं, जिसके बाद रामविलास पासवान ने पलटवार किया है।उन्होंने कहा कि पानी की गुणवत्ता हमने चेक नहीं की है। इसे एक प्रतिष्ठित संस्थान द्वारा चेक किया गया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान पर झूठ फैलाने के आरोप लगाए गए हैं, जिसके बाद रामविलास पासवान ने पलटवार किया है और कहा कि पानी की गुणवत्ता हमने चेक नहीं की है। इसे एक प्रतिष्ठित संस्थान द्वारा चेक किया गया है। बता दें, केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि केंद्रीय मंत्री दिल्ली में पानी की गुणवत्ता को लेकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार (21 नवंबर) को केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने पानी की गुणवत्ता को लेकर कहा है कि हमने पानी की गुणवत्ता की जांच नहीं की है, यह देश की प्रतिष्ठित संस्था-ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स ने किया है। संस्था की ओर से गुणवत्ता के लिए जो मानक तय किए गए हैं उसके अनुसार दिल्ली का पानी नहीं पाया गया है।

गौरतलब है कि भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि दिल्ली से लिये गए पानी के सभी 11 नमूने जल की गुणवत्ता मापने वाले 19 मापदंडों पर खरे नहीं उतर पाए और दिल्ली का पानी 21 राज्यों की राजधानियों में से सबसे असुरक्षित है।


इसके बाद सीएम केजरीवाल ने कहा कि पेयजल की गुणवत्ता को लेकर उनके यहां कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने मीडिया में एक समाचार चैनल की रिपोर्ट पर बात करते हुए कहा कि यह व्यक्ति उसी इलाके में रहता है, जहां से बीआईएस ने पानी के नमूने इकट्ठे किए थे। 

पासवान पर निशाना साधते हुए कहा, 'सर, आपका कहना है कि आपने इनके यहां से पानी के नमूने लिए और वे नमूने फेल हो गए जबकि इनका कहना है कि आपने इनके यहां से कोई नमूने नहीं लिए। इनका यह भी कहना है कि वह पानी से संतुष्ट हैं। आपने इतना बड़ा झूठ बोला? केन्द्रीय मंत्री होकर लोगों के साथ इतना बड़ा धोखा?'

केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने केजरीवाल को पानी की जांच के वास्ते दिल्ली और केन्द्र की संयुक्त टीम के लिए नाम देने के लिए कहा था, जिसके बाद केजरीवाल ने बुधवार को पासवान को पत्र लिखकर दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष दिनेश मोहनिया और सदस्य शलभ कुमार को नामित किया। 

इसके बाद पासवान ने केजरीवाल को पत्र लिख मोहनिया का नाम खारिज करने की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि क्योंकि मोहनिया एक ‘‘राजनीतिक शख्स’’ हैं, इसलिए वह एक ऐसे शख्स को नामित करें जिसका राजनीति से कोई नाता ना हो।

Web Title: Delhi water quality: I have not done quality check says Ram Vilas Paswan over CM Kejriwal allegations

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे