दिल्ली हिंसा: NCP प्रमुख शरद पवार ने मोदी सरकार को ठहराया जिम्मेदार, कहा- राजधानी में चुनाव हारने के बाद विभाजनकारी राजनीति कर रही है बीजेपी

By भाषा | Published: March 2, 2020 05:57 AM2020-03-02T05:57:29+5:302020-03-02T05:57:29+5:30

पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के सम्मेलन को यहां संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान उनके भाषणों के लिए निशाना साधा।

Delhi violence: NCP chief Sharad Pawar holds Modi government responsible, says BJP is doing divisive politics after losing elections in the capital | दिल्ली हिंसा: NCP प्रमुख शरद पवार ने मोदी सरकार को ठहराया जिम्मेदार, कहा- राजधानी में चुनाव हारने के बाद विभाजनकारी राजनीति कर रही है बीजेपी

राकांपा प्रमुख शरद पवार

Highlightsपवार ने कहा, ‘‘संविधान के अनुसार, जनप्रतिनिधि और सत्तारूढ़ दल दिल्ली में कानून व्यवस्था की स्थिति के लिए जिम्मेदार नहीं है। उत्तरपूर्वी दिल्ली में हाल की सांप्रदायिक हिंसा में कम से कम 42 लोगों की मौत हो गई है जबकि 200 से अधिक घायल हुये हैं।

राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा कि दिल्ली हिंसा के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है और आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ भाजपा राष्ट्रीय राजधानी में विधानसभा चुनाव हारने के बाद विभाजनकारी राजनीति कर रही है। पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के सम्मेलन को यहां संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान उनके भाषणों के लिए निशाना साधा।

पवार ने कहा, ‘‘संविधान के अनुसार, जनप्रतिनिधि और सत्तारूढ़ दल दिल्ली में कानून व्यवस्था की स्थिति के लिए जिम्मेदार नहीं है। यह जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है। इसलिए दिल्ली में जो कुछ हो रहा है उसकी 100 फीसदी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है क्योंकि कानून व्यवस्था के लिए वही जिम्मेदार है।’’

उत्तरपूर्वी दिल्ली में हाल की सांप्रदायिक हिंसा में कम से कम 42 लोगों की मौत हो गई है जबकि 200 से अधिक घायल हुये हैं। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले कुछ दिनों से राष्ट्रीय राजधानी जल रही है। केंद्र में सत्तारूढ़ दल वहां विधानसभा चुनाव नहीं जीत सका और उसने सांप्रदायिकता को हवा देकर समाज को बांटने का प्रयास किया।’’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और अन्य केंद्रीय मंत्रियों के चुनाव प्रचार का लक्ष्य समाज में दरार पैदा करना तथा धार्मिक भावनाओं को आहत करना था।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘देश का प्रधानमंत्री सभी धर्मों का, लोगों का और राज्यों का होता है। वह पूरे देश का होता है। ऐसे पद पर आसीन व्यक्ति का (चुनावी भाषणों में) धार्मिक भेदभाव करने वाली बयानबाजी करना चिंताजनक बात है।’’

उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह एवं अन्य केंद्रीय मंत्रियों ने भी ऐसे ही बयान दिये थे। पवार ने कहा कि अपनी शक्ति का इस्तेमाल लोगों की सुरक्षा एवं संरक्षा सुनिश्चित करने में करने की बजाए भाजपा के कुछ मंत्री ‘‘गोली मारो......’’ जैसे बयान दे रहे हैं और समाज के एक वर्ग को भयभीत करने का प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘यह बेहद निदंनीय है।’’ उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा कि लोगों के एक वर्ग पर हमला किया जा रहा था जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति का दिल्ली में गर्मजोशी से स्वागत किया जा रहा था। 

Web Title: Delhi violence: NCP chief Sharad Pawar holds Modi government responsible, says BJP is doing divisive politics after losing elections in the capital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे