दिल्ली हिंसा: JDU की दिल्लीवासियों से समाजिक सद्भावना और शांति की अपील, AAP सरकार से की मुआवजे की रकम बढ़ाने की मांग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 29, 2020 20:37 IST2020-02-29T20:37:18+5:302020-02-29T20:37:18+5:30

दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा में मृतक संख्या बढ़कर 42 हो गयी है। सांप्रदायिक संघर्षों में 250 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इनके कारण मुख्य रूप से जो क्षेत्र प्रभावित हुए हैं, उनमें जाफराबाद, मौजपुर, चांदबाग, खुरेजी खास और भजनपुरा शामिल हैं। 

Delhi Violence: JDU appeals to the people of Delhi for social goodwill and peace, demand from AAP government to increase compensation amount | दिल्ली हिंसा: JDU की दिल्लीवासियों से समाजिक सद्भावना और शांति की अपील, AAP सरकार से की मुआवजे की रकम बढ़ाने की मांग

दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष दयानंद राय ने पीड़ितों के मुवावजे की राशि को बढ़ाने की मांग की है। 

Highlightsजेडीयू ने सभी दिल्लीवासियों से समाजिक सद्भावना और शांति की बहाली की अपील की है।साथ ही दिल्ली हिंसा में मारे गए लोगों के लिए दुख जताया है।

दिल्ली में साम्प्रदायिक हिंसा को लेकर जेडीयू ने सभी दिल्लीवासियों से समाजिक सद्भावना और शांति की बहाली की अपील की है। इसके साथ ही दिल्ली हिंसा में मारे गए लोगों के लिए दुख जताया है। दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष दयानंद राय ने पीड़ितों के मुवावजे की राशि को बढ़ाने की मांग की है। 

बता दें कि दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर कुल 148 प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं तथा 630 लोगों को गिरफ्तार किया गया है या हिरासत में लिया गया है। दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। प्रवक्ता मनदीप सिंह रंधावा ने कहा कि फारेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला दलों को बुलाया गया है और अपराध के दृश्यों का फिर से मुआयना किया जा रहा है। इन कुल मामलों में 25 मामले हथियार कानून के तहत दर्ज किए गए हैं।

 रंधावा ने कहा, ‘‘जांच जारी है और हमनें एएसएल दलों को बुलाया है। हम अपराध के दृश्यों का फिर से मुआयना कर रहे हैं। हमने स्थिति पर काबू पा लिया है और हालात सामान्य हो रहे हैं। अधिकारियों के साथ क्षेत्रों में (बलों) की तैनाती रहेगी। हमने अमन समितियों के साथ करीब 400 बैठकें की हैं।’’ 

दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा में मृतक संख्या बढ़कर 42 हो गयी है। सांप्रदायिक संघर्षों में 250 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इनके कारण मुख्य रूप से जो क्षेत्र प्रभावित हुए हैं, उनमें जाफराबाद, मौजपुर, चांदबाग, खुरेजी खास और भजनपुरा शामिल हैं। 

Web Title: Delhi Violence: JDU appeals to the people of Delhi for social goodwill and peace, demand from AAP government to increase compensation amount

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे