लाइव न्यूज़ :

Delhi Violence: हिंसा की आग में जल गया BJP अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष का घर, उस दिन की घटना को याद कर पीड़ित भाजपा नेता ने ये कहा

By अनुराग आनंद | Updated: March 2, 2020 09:01 IST

उत्तर-पूर्वी दिल्ली बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष अख़्तर रज़ा के घर को भी दंगाईयों ने आग लगा दी। हिंसक भीड़ ने भागीरथी विहार नाला रोड के पास स्थित अख़्तर रज़ा के घर को भी आग के हवाले कर दिया।

Open in App
ठळक मुद्देअख़्तर रज़ा ने उस वाक़ये को याद करते हुए कहा है कि वे लोग धार्मिक नारे लगा रहे थे। पीड़ित भाजपा नेता ने बताया कि वह बीते पांच सालों से बीजेपी से जुड़े हुए हैं।

देश की राजधानी दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा की आग लगातार तीन दिनों तक लगी रही। दंगाइयों ने मुहल्ले-मुहल्ले में जाकर  दूसरे संप्रदाय के लोगों के घर और दुकान में आग लगाई। यह सब कुछ लगातार तीन दिनों तक देश की राजधानी में होता रहा और दिल्ली पुलिस को स्थिति पर नियंत्रण करने में कई रोज लग गए।

लेकिन, सोचने वाली बात यह है कि नागरिकता संशोधन विधेयक (CAA) व एनआरसी के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के विरोध में हिंसा की आग जिन भाजपा के नेताओं ने लगाई, दंगाईयों ने हिंसा फैलाने व आगजनी के दौरान उन भाजपा नेता के घर के भी नहीं छोड़ा।

दरअसल, टेलीग्राफ़ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर-पूर्वी दिल्ली बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष अख़्तर रज़ा के घर को भी दंगाईयों ने आग लगा दी। हिंसक भीड़ ने भागीरथी विहार नाला रोड के पास स्थित अख़्तर रज़ा के घर को भी आग के हवाले कर दिया। टेलीग्राफ़ की रिपोर्ट के अनुसार अख़्तर रज़ा ने उस वाक़ये को याद करते हुए कहा है, ''वे लोग धार्मिक नारे लगा रहे थे। शाम के क़रीब सात बज रहे थे जब उन्होंने हमारी तरफ़ पत्थर फेंकना शुरू किया। मैंने मदद के लिए पुलिस को फ़ोन किया लेकिन पुलिस ने मुझे यहां से जाने के लिए कहा। हम किसी तरह यहां से भागने में कामयाब रहे. लेकिन उन्होंने मेरा घर जला दिया।''

रिपोर्ट की मानें तो इस गली में मुसलमानों के 19 घर ही हैं। उन सभी को चुन-चुनकर तोड़फोड़ और आगजनी की गई है। पीड़ित भाजपा नेता ने बताया कि वह बीते पांच सालों से बीजेपी से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा, ''बीजेपी से किसी ने मुझसे (हिंसा के बाद) संपर्क नहीं किया और ना ही किसी का फ़ोन आया।  

दिल्ली हिंसा में दंगाईयों ने BSF जवान के घर को भी फूंका-

दिल्ली हिंसा में जान और माल की भारी हानि हुई। इस दौरान उत्तर पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास इलाके में बीएसएफ जवान मोहम्मद अनीस के घर को भी दंगाइयों ने आग के हवाले कर दिया था। जवान के घर के जलने पर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का दिल पसीजा है।

नवीन पटनायक ने मुख्यमंत्री राहत कोष से बीएसएफ जवान मोहम्मद अनीस को 10 लाख रुपये की मदद दी। मोहम्मद अनीस फिलहाल बीएसएफ की नौवीं बटालियन में काम कर रहे हैं। उनकी तैनाती ओडिशा के मलकानगिरि में हैं, जोकि एक नक्सल प्रभावित इलाका है। 

Odisha CM Naveen Patnaik sanctions relief of Rs 10 lakhs from CM Relief Fund to BSF Constable Mohd Anees whose house in North East Delhi's Khajuri Khas area was set on fire during #DelhiViolence. He is working in 9th Battalion of BSF deployed in Naxal affected Malkangiri, Odisha. pic.twitter.com/hB0vtPaUXx— ANI (@ANI) March 1, 2020

 बता दें संशोधित नागरिकता कानून को लेकर भड़की हिंसा में 46 लोगों की मौत हो गई है और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए है। कई लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं। हिंसा में भारी संख्या में घरों को घरों और वाहनों का नुकसान भी हुआ है। शनिवार (29 फरवरी) को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हिंसा पीड़ितों को राहत पहुंचाने के कार्यों की समीक्षा की और पीड़ितों को फौरी तौर पर 25 हजार रुपये मदद की घोषणा की। 

 

टॅग्स :दिल्ली हिंसादिल्लीकैब प्रोटेस्टभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)सीमा सुरक्षा बलएनआरसी (राष्ट्रीय नागरिक पंजिका)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतDelhi Traffic Advisory: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही; चेक करें

भारतIndiGo Flight Crisis: 8 एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द, यहां देखें दिल्ली-मुंबई समेत शहरों की इंडिगो फ्लाइट लिस्ट

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी