दिल्ली हिंसा: AAP के पार्षद ताहिर हुसैन ने स्वीकारा- वीडियो में मैं ही हूं, लेकिन....

By अनुराग आनंद | Published: February 27, 2020 06:32 PM2020-02-27T18:32:43+5:302020-02-27T18:32:43+5:30

ताहिर हुसैन ने मीडिया के सामने आकर कहा कि कपिल मिश्रा उन्हें फसाने का काम कर रहे हैं।

delhi violence aap counselor tahir hussain admitted i am the one in video and make allegations on kapil mishra | दिल्ली हिंसा: AAP के पार्षद ताहिर हुसैन ने स्वीकारा- वीडियो में मैं ही हूं, लेकिन....

ताहिर हुसैन (फाइल फोटो)

Highlightsताहिर हुसैन ने पहली बार मीडिया के सामने कहा कि IB ऑफिसर अंकित शर्मी की मौत का मुझे दुख है। AAP पार्षद ताहिर हुसैन ने कहा- मैंने हिंसा को रोकने की कोशिश की,  लोगों को अपनी बिल्डिंग पर चढ़ने से रोका।

दिल्ली हिंसा के दौरान हिंसा भड़काते हुए ताहिर हुसैन का वीडियो सामने आने के बाद यह मामला नया मोड़ लेते हुए नजर आ रहा है। ताहिर हुसैन ने मीडिया के सामने आकर कहा कि कपिल मिश्रा उन्हें फसाने का काम कर रहे हैं। दिल्ली हिंसा मामले में अपने घर की छत पर पेट्रोल बमों के जखीरे व पत्थर रखने के मामले में AAP पार्षद ताहिर हुसैन ने बड़ा बयान दिया है। 

हिंसा को भड़काने के मामले में नाम सामने आने के बाद ताहिर ने पहली बार मीडिया के सामने कहा कि IB ऑफिसर अंकित शर्मी की मौत का मुझे दुख है। उन्हें न्याय मिलना चाहिए। मैं इस मामले में शामिल नहीं था, इस मामले की जांच होनी चाहिए। 
 
वहीं, ताहिर हुसैन ने एनडीटीवी से कहा कि ''इस वॉयरल वीडियो में मैं ही हूं, यह मैं मानता हूं। यह वीडियो 24 तारीख का है। मेरे घर में दरवाज़ा तोड़कर दंगाई घुस आए थे। मैंने बार-बार पुलिस को फोन करके बुलाया, पीसीआर को बुलाया, पर कोई नहीं आया, तो फिर वीडियो में मैं डंडा लेकर लोगों को भगा रहा हूं।''

इसके अलावा, हिंसा में शामिल होने के आरोप पर AAP पार्षद ताहिर हुसैन ने कहा- मैंने हिंसा को रोकने की कोशिश की,  लोगों को अपनी बिल्डिंग पर चढ़ने से रोका। 24 फरवरी को पुलिस ने मेरी बिल्डिंग की तलाशी ली और हमें बाहर निकाली। 25 फरवरी को शाम चार बजे तक पुलिस वहां मौजूद थी। यही नहीं ताहिर हुसैन ने कहा कि यदि जरूरत हुई तो मैं पुलिस को इस मामले की जांच करने में हर तरह से मदद करने के लिए तैयार हूं।

कुमार विश्वास ने ताहिर हुसैन मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से पूछा सवाल-

ताहिर हुसैन के घर की छत पर भारी मात्रा में ईंट-पत्थर और पेट्रोल बम मिलने की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसको लेकर कुमार विश्वास ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से पर निशाना साधा है।

हे युधिष्ठिर @HMOIndia@DelhiPolice माना आपको ज़हरीले नेताओं के भड़काऊ भाषणों वाले वीडिओ नहीं मिलते तो क्या इस नेता की छत पर जमा पैट्रोल बमों के ज़ख़ीरे भी नहीं दिखाई देते😡 IB का अफ़सर इस घर में खींच कर मारा गया और आज भी सबूत मीडिया दिखा रही है,आप नदारद क्यूँ हैं ? जवाब दो ?😡😡 https://t.co/yzJBx8Kico

— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) February 27, 2020

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'हे युधिष्ठिर अमित शाह और दिल्ली पुलिस माना आपको जहरीले नेताओं के भड़काऊ भाषणों वाले वीडियो नहीं मिलते तो क्या इस नेता की छत पर जमा पेट्रोल बमों के जखीरे भी नहीं दिखाई देते। IB का अफसर इस घर में खींच कर मारा गया और आज भी सबूत मीडिया दिखा रही है, आप नदारद क्यों हैं? जवाब दो?'

आईबी ऑफिसर अंकित शर्मा के हत्या का आरोप ताहिर हुसैन पर लग रहा है-

आईबी ऑफिसर अंकित शर्मा का शव चांदबाग के एक नाले में मिला था। अंकित शर्मा के परिवार वालों ने हत्या का आरोप ताहिर पर लगाया। हत्या का आरोप लगने के बाद ताहिर ने एक वीडियो जारी कर दावा किया है कि हिंसा भड़काने में उनका कोई हाथ नहीं है।

आप के पार्षद ने अपने एक रिश्तेदार के घर से वीडियो जारी कर अपने आप को निर्दोष बताया। ताहिर इसी इलाके में रहते थे। अंकित शर्मा के परिवार में उनके माता-पिता, एक भाई और एक बहन हैं। अंकित शर्मा 2017 में आईबी में भर्ती हुए थे। 

 

English summary :
delhi violence aap counselor tahir hussain admitted i am the one in video and make allegations on kapil mishra


Web Title: delhi violence aap counselor tahir hussain admitted i am the one in video and make allegations on kapil mishra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे