कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की चादर में लिपटी दिल्ली, लेटलतीफ हुई एक दर्जन ट्रेनें

By भाषा | Updated: January 18, 2019 09:20 IST2019-01-18T09:20:42+5:302019-01-18T09:20:42+5:30

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, भुवनेश्वर-दिल्ली दुरंतो, पूर्वा एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल सहित उत्तर की तरफ जाने वाली 11 ट्रेनें औसतन 2-3 घंटे की देरी से चल रही हैं।

delhi, UP-Punjab and Haryana due to heavy fog cold, train late | कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की चादर में लिपटी दिल्ली, लेटलतीफ हुई एक दर्जन ट्रेनें

कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की चादर में लिपटी दिल्ली, लेटलतीफ हुई एक दर्जन ट्रेनें

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार की सुबह की सुबह न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। इसके चलते दिल्ली में सुबह काफी ठंडी रही। ठंड के साथ कोहरा भी छाया हुआ था। शीतलहर का प्रकोप न केवल दिल्ली बल्कि उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में भी काफी ठंड दर्ज की गई। इसकी वजह से दिल्ली में कई सारी ट्रेनें देर चल रही हैं  

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, भुवनेश्वर-दिल्ली दुरंतो, पूर्वा एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल सहित उत्तर की तरफ जाने वाली 11 ट्रेनें औसतन 2-3 घंटे की देरी से चल रही हैं।



मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि शहर के विभिन्न हिस्सों में कोहरे की वजह से दृश्यता काफी कम हो गई। सफदरजंग इलाके में सुबह साढ़े आठ बजे दृश्यता 400 मीटर थी, जबकि साढ़े सात बजे पालम में दृश्यता 250 मीटर थी। सुबह के समय सापेक्षिक आर्द्रता 100 फीसदी थी।

पंजाब, हरियाणा में पड़ रही है कड़ाके की ठंड

पंजाब और हरियाणा के अधिकांश हिस्सों में ठंड का कहर लगातार जारी है । 0.4 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ अमृतसर राज्य का सबसे ठंड स्थान रहा है। मौसम विभाग ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि पंजाब में, आदमपुर में न्यूनतम तापमान 1.7 डिग्री सेल्सियस, हलवारा 1.9, बठिंडा में 3 और फरीदकोट में 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

यूपी में ठिठुरनभरी सर्दी

उत्तराखण्ड, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में पिछले दिनों हुई बर्फबारी के कारण बर्फीली हवा चलने से उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में गलन और ठिठुरनभरी सर्दी पड़ रही है।

आंचलिक मौसम केन्द्र के निदेशक जे.पी. गुप्ता ने बृहस्पतिवार को बताया कि कुछ दिन पहले उत्तराखण्ड, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में खासा हिमपात हुआ है। इस वक्त चल रही उत्तर-पश्चिमी हवा इन्हीं पहाड़ी क्षेत्रों से आ रही है, जिसकी वजह से गलन महसूस की जा रही है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में दिन में मौसम साफ है और शुक्रवार से तापमान में हल्की बढ़ोत्तरी शुरू होगी। करीब तीन-चार दिन तक यह सिलसिला बना रह सकता है। उसके बाद मौसम के फिर करवट लेने का अनुमान है और कई इलाकों में बदली और बारिश के आसार बन सकते हैं।

Web Title: delhi, UP-Punjab and Haryana due to heavy fog cold, train late

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे