दिल्ली अनलॉक: जिम खोलने की तैयारी में जुटे संचालक, योग संस्थान अभी ऑनलाइन ही सत्र आयोजित करेंगे

By भाषा | Updated: June 27, 2021 19:00 IST2021-06-27T19:00:19+5:302021-06-27T19:00:19+5:30

Delhi Unlocked: Operators preparing to open gym, yoga institutes will hold online sessions right now | दिल्ली अनलॉक: जिम खोलने की तैयारी में जुटे संचालक, योग संस्थान अभी ऑनलाइन ही सत्र आयोजित करेंगे

दिल्ली अनलॉक: जिम खोलने की तैयारी में जुटे संचालक, योग संस्थान अभी ऑनलाइन ही सत्र आयोजित करेंगे

नयी दिल्ली, 27 जून दिल्ली सरकार द्वारा सोमवार से जिम एवं योग संस्थानों को संचालन की अनुमति दिए जाने के बीच जहां जिम के संचालक इन्हें दोबारा खोलने की तैयारियों में जुटे गए हैं, वहीं महामारी की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए अधिकतर योग संस्थानों ने फिलहाल ऑनलाइन कक्षाएं जारी रखने का फैसला लिया है।

जिम संचालकों ने 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालन के लिए सेनेटाइज कराने का काम शुरू कर दिया है और कोविड-19 टीका लगवा चुके ग्राहकों के लिए विशेष छूट की पेशकश भी कर रहे हैं।

दिल्ली में कई शाखा वाले संस्थान ''योग गुरु'' की संस्थापक नेहा वशिष्ठ ने कहा कि वह धीरे-धीरे योग कक्षाओं का भौतिक संचालन शुरू करने की उम्मीद कर रही हैं लेकिन फिलहाल वह केवल ऐसे परिसर में ही कक्षाएं आयोजित करने के पक्ष में हैं जहां काफी खुली जगह उपलब्ध है और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन किया जा सके।

मालवीय नगर में स्थित नवधा योग हेल्थ केयर इंस्टीट्यूट के धीरेंद्र सिंह ने कहा कि उनका केंद्र करीब साल भर से बंद रहा और पिछले दो महीने से उन्होंने ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन शुरू किया है।

यह पूछे जाने पर कि क्या वह सोमवार से अपने केंद्र को दोबारा खोलने की तैयारी कर रहे हैं तो उन्होंने कहा, '' मेरी अभी केंद्र को खोलने की योजना नहीं है। कारोबार में भारी नुकसान हुआ है लेकिन अब हम ऑनलाइन योग सत्र चला रहे हैं। हमारे कई पुराने सदस्य सत्र को बीच में ही छोड़ चुके हैं जबकि कई अब भी सत्र में भाग ले रहे हैं।''

लाजपत नगर में योगसारथी का संचालन करने वाली नीलम कालरा ने कहा कि वह अभी हालात के सामान्य होने तक कुछ और समय के लिए ऑनलाइन सत्र का आयोजन करेंगी।

इस बीच, जिम संचालकों का कहना है कि उन्होंने काफी नुकसान उठाया है। हालांकि, वह सोमवार से दोबारा जिम खोलने की तैयारियों में जुटे हुए हैं।

दिल्ली जिम एसोसिएशन के उपाध्यक्ष चिराग सेठी ने कहा कि पिछले एक साल में से करीब आठ महीने तक जिम बंद रहने के कारण संचालकों को खासा नुकसान उठाना पड़ा है।

सेठी ने कहा, '' इस अवधि में कोई कमाई नहीं हुई। इसके बावजूद जिम मालिकों को किराया, बिजली और पानी का तय बिल देने के साथ ही अपने कर्मचारियों की भी आर्थिक सहायता करनी पड़ी। जिम मालिकों की आर्थिक सहायता के लिए शायद ही किसी तरह की सरकारी योजना है।''

सोमवार से जिम दोबारा खोलने को लेकर उन्होंने कहा, ‘‘जिम को सेनेटाइज किया जा रहा है और मशीनों को भी ठीक कराया जा रहा है। हमने 20 फीसदी कर्मचारी कम कर दिए हैं और केवल टीका लगवा चुके कर्मचारियों को ही प्राथमिकता दे रहे हैं। साथ ही टीका लगवा चुके ग्राहकों के लिए विशेष छूट देने की योजना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi Unlocked: Operators preparing to open gym, yoga institutes will hold online sessions right now

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे