दिल्ली कौशल और उद्यमिता विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को प्रशिक्षण मुहैया कराएगा

By भाषा | Updated: August 15, 2021 20:32 IST2021-08-15T20:32:23+5:302021-08-15T20:32:23+5:30

Delhi University of Skills and Entrepreneurship to provide training to students | दिल्ली कौशल और उद्यमिता विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को प्रशिक्षण मुहैया कराएगा

दिल्ली कौशल और उद्यमिता विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को प्रशिक्षण मुहैया कराएगा

नयी दिल्ली, 15 अगस्त दिल्ली कौशल और उद्यमिता विश्वविद्यालय (डीएसईयू) तीन डिग्री पाठ्यक्रमों में कक्षा में सीखने की व्यवस्था के साथ ही साथ प्रशिक्षण की शुरुआत कर रहा है ताकि विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ कमाई भी कर सकें।

विश्वविद्यालय ने अपने तीन महत्वाकांक्षी डिग्री पाठ्यक्रमों -बीबीए रिटेल मैनेजमेंट, बीएमएस लैंड ट्रांसपोर्टेशन और बीएमएमस ई-कॉमर्स ऑपरेशंस में ग्रेजुएट अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम की शुरुआत की है।

एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि अप्रेंटिसशिप (प्रशिक्षण के लिए आर्थिक सहायता) से विद्यार्थियों को सीखने के साथ-साथ कमाई करने का भी अवसर मिलेगा और वह काम की दुनिया का अनुभव ले सकेंगे।

डीएसईयू की कुलपति प्रोफेसर निहारिका वोहरा ने कहा कि ग्रेजुएट अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम यह सुनिश्चित करता है कि विद्यार्थियों को उद्योग जगत की ज़रूरी जानकारी मिल सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi University of Skills and Entrepreneurship to provide training to students

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे