गणतंत्र दिवस परेड के पूर्वाभ्यास से पहले दिल्ली यातायात पुलिस ने जारी किया परामर्श

By भाषा | Updated: January 16, 2021 19:25 IST2021-01-16T19:25:31+5:302021-01-16T19:25:31+5:30

Delhi Traffic Police issued consultation before rehearsal of Republic Day parade | गणतंत्र दिवस परेड के पूर्वाभ्यास से पहले दिल्ली यातायात पुलिस ने जारी किया परामर्श

गणतंत्र दिवस परेड के पूर्वाभ्यास से पहले दिल्ली यातायात पुलिस ने जारी किया परामर्श

नयी दिल्ली,16 जनवरी दिल्ली यातायात पुलिस ने गणतंत्र दिवस परेड के पूर्वाभ्यास के मद्देनजर यातायात के व्यापक इंतजाम और प्रतिबंधों के बारे में शनिवार को एक परामर्श जारी किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस परेड का पूर्वाभ्यास 17 जनवरी से 21 जनवरी तक विजय चौक से लेकर राजपथ, इंडिया गेट को पार करते हुए ‘सी’ हेक्सागन तक होगा।

संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) मनीष कुमार अग्रवाल ने कहा कि राजपाथ पर परेड का निर्बाध पूर्वाभयास करने के लिए रफी मार्ग, जनपथ और मान सिंह रोड पर पूर्वाभ्यास के दिनों में सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक यातायात पर प्रतिबंध रहेगा।

उन्होंने कहा कि विजय चौक से लेकर इंडिया गेट तक, राजपथ भी बंद रहेगा।

अग्रवाल ने कहा, ‘‘यातायात व्यवस्था में बदलाव के चलते वाहन चालकों से अनुरोध है कि वे धैर्य रखें और सड़क पर अनुशासन का पालन करें तथा विभिन्न चौराहों पर तैनात यातायात पुलिस के कर्मियों के निर्देशों का अनुपालन करें। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘लोगों से असुविधा से बचने के लिए अपनी यात्रा की पूर्व योजना बनाने का अनुरोध किया जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi Traffic Police issued consultation before rehearsal of Republic Day parade

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे