दिल्ली एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, टेक ऑफ से पहले पोल से टकराया स्पाइसजेट का विमान

By विनीत कुमार | Published: March 28, 2022 02:47 PM2022-03-28T14:47:19+5:302022-03-28T15:19:11+5:30

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार को उस समय एक बड़ा हादसा टल गया जब एक विमान टेकऑफ से पहले रनवे के किनारे पोल से टकरा गया। विमान जम्मू के लिए उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था।

Delhi to Jammu spiceJet flight with passengers on board collides with electric pole at Delhi airport | दिल्ली एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, टेक ऑफ से पहले पोल से टकराया स्पाइसजेट का विमान

टेक ऑफ से पहले पोल से टकराया स्पाइसजेट का विमान (फाइल फोटो)

Highlightsइंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पोल से टकराया हवाई जहाज का विंग।दिल्ली से जम्मू के लिए उड़ान की तैयारी कर रहे स्पाइसजेट के विमान का विंग रनवे के किनारे पोल से टकराया।इसके बाद फ्लाइट को बदला गया और यात्रियों को दूसरे विमान में बैठाया गया।

नई दिल्ली: देश की राजधानी नई दिल्ली के एयरपोर्ट पर सोमवार को एक बड़ा हादसा टल गया। दरअसल स्पाइसजेट का एक विमान पोल से टकरा गया, जिससे विमान और पोल दोनों क्षतिग्रस्त हो गए। सूत्रों के अनुसार टक्कर उस समय हुई जब स्पाइसजेट की फ्लाइट संख्या SG 160 यात्रियों से भरी हुई थी और उड़ान भरने के लिए रनवे की ओर बढ़ रही थी।

ये उड़ान दिल्ली से जम्मू जा रही थी। हालांकि टेक ऑफ से पहले ही विमान का दाहिना पंख पोल से टकरा गया। इससे एलेरॉन विंग के पीछे के छोर का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार इस घटना के बाद विमान को वापस लौटाया गया और उसमें सवार यात्रियों को दूसरे विमान में बिठाया गया। इस घटना में किसी को चोट नहीं आई।


बहरहाल, इस पूरे मामले पर जांच शुरू कर दी गई है। घटना सोमवार सुबह करीब 10 बजे की है। वहीं स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा, 'आज, स्पाइसजेट की उड़ान SG 160 दिल्ली और जम्मू के बीच संचालित होने वाली थी। पुश बैक के दौरान, दाहिना पंख एक पोल के निकट संपर्क में आ गया, जिससे एलेरॉन को नुकसान हुआ। उड़ान को संचालित करने के लिए दूसरे विमान की व्यवस्था की गई है।'

गौरतलब है कि पिछले ही महीने दिल्ली से अमृतसर जा रहे विस्तारा के विमान में तकनीकी खराबी आने की वजह से उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। इस विमान में 146 यात्री सवार थे। विमान में हाइड्रोलिक ब्रेक काम नहीं करने की गड़बड़ी का पता चलने के बाद इसे उतारा गया था और सभी यात्री सुरक्षित रहे।

Web Title: Delhi to Jammu spiceJet flight with passengers on board collides with electric pole at Delhi airport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे