दिल्ली: इस महीने 18 दिसंबर तक कोविड नियमों का उल्लंघन करने वाले करीब 68 हजार लोगों पर लगा जुर्माना

By भाषा | Published: December 21, 2021 07:55 PM2021-12-21T19:55:39+5:302021-12-21T19:55:39+5:30

Delhi: Till December 18 this month, about 68 thousand people who violated the Kovid rules were fined. | दिल्ली: इस महीने 18 दिसंबर तक कोविड नियमों का उल्लंघन करने वाले करीब 68 हजार लोगों पर लगा जुर्माना

दिल्ली: इस महीने 18 दिसंबर तक कोविड नियमों का उल्लंघन करने वाले करीब 68 हजार लोगों पर लगा जुर्माना

नयी दिल्ली, 21 दिसंबर राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच अधिकारियों ने कोविड-19 अनुकूल व्यवहार का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कोशिशें तेज कर दी हैं और इसी कड़ी में इस महीने की 18 तारीख तक करीब 68 हजार लोगों पर मास्क नहीं पहनने, सामाजिक दूरी का अनुपालन नहीं करने आदि नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना लगाया गया है। यह खुलासा आधिकारिक आंकड़ों में हुआ है।

वहीं, पिछले महीने दिल्ली सरकार की प्रवर्तन टीमों ने कोविड-19 अनुकूल व्यवहार का उल्लंघन करने पर 1,12,076 लोगों पर जुर्माना लगाया था जबकि पुलिस ने इसी दौरान मास्क नहीं पहनने पर 4,675 लोगों का चालान किया था।

दिल्ली सरकार द्वारा मुहैया कराए गए आंकड़ों के मुताबिक सरकार की प्रवर्तन टीमों और दिल्ली पुलिस ने एक से 18 दिसंबर के बीच मास्क नहीं पहनने, सामाजिक दूरी का अनुपालन नहीं करने पर कुल 68,833 लोगों पर जुर्माना लगाया।

सरकार के अधिकारी ने बताया, ‘‘दिल्ली सरकार की टीम ने कोविड-19 अनुकूल व्यवहार का उल्लंघन करने पर 66,850 लोगों का इस महीने 18 दिसंबर तक चालान किया। जबकि दिल्ली पुलिस ने इन्हीं कारणों की वजह से 16 दिसंबर तक 1983 लोगों का चालान किया। इस प्रकार पिछले महीने के मुकाबले इस महीने चालान की संख्या बढ़ सकती है।’’

आंकड़ों के मुताबिक इस अवधि में कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने पर 1,210 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। सरकार को जुर्माने से इस अवधि में 13,28,45,200 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ जबकि पिछले महीने यह राशि 21.3 करोड़ रुपये थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi: Till December 18 this month, about 68 thousand people who violated the Kovid rules were fined.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे