दिल्ली के झिलमिल स्थित एक रबड़ फैक्ट्री में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की 26 गाड़ियां घटनास्थल पर रवाना की गईं। आग लगने से इलाके में हड़कंप की स्थिति बन गई। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता लगाया जा रहा है।
समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में शाहदरा के झिलमिल इलाके की एक फैक्टरी में शनिवार सुबह भयंकर आग लगी। दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार आग लगने की जानकारी सुबह नौ बजकर 25 मिनट पर मिली और इसके बाद दमकल विभाग की 31 गाड़ियों को तत्काल मौके पर भेजा गया।
रबड़ फैक्ट्री में लगी आग मरने वालों की संख्या पहले तीन बताई जा रही थी, जानकारी के मुताबिक यह संख्या बढ़कर पांच हो गई है।