दिल्ली: नरेला के जूता फैक्ट्री में सिलेंडर फटने से लगी आग, तीन दमकलकर्मी घायल

By एएनआई | Updated: December 24, 2019 17:23 IST2019-12-24T17:23:47+5:302019-12-24T17:23:47+5:30

बीते दिनों दिल्ली के किराड़ी इलाके में तीन मंजिला आवासीय और व्यावसायिक इमारत में भीषण आग लगने से तीन बच्चों समेत कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई।

Delhi: Three firemen injured in blaze at two factories in Narela | दिल्ली: नरेला के जूता फैक्ट्री में सिलेंडर फटने से लगी आग, तीन दमकलकर्मी घायल

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlights नरेला क्षेत्र के दो जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग आग बुझाने के क्रम में तीन दमकलकर्मी मामूली रूप से घायल भी हुए।

दिल्ली के नरेला क्षेत्र में स्ठित दो कारखानों में भीषण आग लग गई। कहा जा रहा है कि सिलेंडर फटने की वजह से आग लगी। एक फैक्‍ट्री में आग की ऊंची लपटों को देखा गया वहीं दूसरी में दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे हैं। फायर ब्रिगेड की 36 गाडि़यां मौके पर मौजूद थी। आग के वक्‍त फैक्ट्रियों में कोई नहीं था। किसी के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। हालांकि आग बुझाने के क्रम में तीन दमकलकर्मी मामूली रूप से घायल भी हुए।

स्थानीय लोगों के अनुसार, आग सुबह लगभग 4 बजे लगी जिसके बाद उन्होंने फैक्ट्री के मालिक और दमकल विभाग को सूचना दी। साथ ही यब भी सुनिश्चित किया कि घटना के वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था। एक दमकल अधिकारी ने बताया ये दोनों फैक्ट्रियां दिए गए सुरक्षा निर्देशों का पालन नहीं कर रही थी। 

बीते दिनों दिल्ली के किराड़ी इलाके में तीन मंजिला आवासीय और व्यावसायिक इमारत में भीषण आग लगने से तीन बच्चों समेत कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार देर रात 12 बजकर 30 मिनट पर एक घर में आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल की नौ गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और सुबह 3:50 बजे तक आग पर काबू पाया जा सका। पुलिस ने बताया कि इमारत में कोई अग्नि सुरक्षा उपकरण नहीं था और इसके भूतल में कपड़ों का एक गोदाम था। प्रारंभिक जांच के दौरान पता चला कि भूतल पर आग लगनी शुरू हुई और ऊपरी मंजिलों तक फैलती चली गयी। एक अधिकारी ने बताया कि दूसरी मंजिल पर एक सिलेंडर फटने के कारण इमारत का एक हिस्सा ढह गया। 

उल्लेखनीय है कि कुछ ही दिन पहले उत्तरी दिल्ली के अनाज मंडी इलाके में आठ दिसंबर को चार मंजिला इमारत में आग लगने से 44 लोगों की मौत हो गई थी। इस इमारत में अवैध निर्माण इकाइयां थीं। दिल्ली सरकार ने किराड़ी अग्निकांड में मारे गये लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है।
 

Web Title: Delhi: Three firemen injured in blaze at two factories in Narela

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे