दिल्ली : चोरी के शक में व्यक्ति की पिटाई करने के आरोप में तीन लोग पकड़े गए

By भाषा | Updated: August 14, 2021 18:14 IST2021-08-14T18:14:42+5:302021-08-14T18:14:42+5:30

Delhi: Three arrested for beating up man on suspicion of theft | दिल्ली : चोरी के शक में व्यक्ति की पिटाई करने के आरोप में तीन लोग पकड़े गए

दिल्ली : चोरी के शक में व्यक्ति की पिटाई करने के आरोप में तीन लोग पकड़े गए

नयी दिल्ली, 14 अगस्त उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में वाहन चोरी के शक में एक व्यक्ति को खंभे से बांधकर कथित तौर पर पिटाई करने के मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया। यह जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी।

पुलिस ने बताया कि पिटाई की घटना बुराड़ी इलाके के संतनगर में गत मंगलवार को अपराह्न करीब दो बजकर 30 मिनट पर हुई थी। पुलिस ने घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू की। वीडियो में दिखाई दे रहा था कि एक व्यक्ति को खंभे से बांधकर कुछ लोग पिटाई कर रहे हैं। बाद में उसे चेतावनी देकर उन लोगों ने छोड़ा।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘पीसीआर को घटना की कोई जानकारी नहीं दी गई लेकिन प्राप्त वीडियो के आधार पर उसी दिन मामले की जांच शुरू कर दी गई। हमारी टीम घटना स्थल पर मामले की पुष्टि करने गई। वीडियो में पिटाई करते दिख रहे तीन लोगों की पहचान की गई और उन्हें हिरासत में लिया गया।’’

अधिकारी ने बताया, ‘‘हिरासत में लिए गए लोगों ने जांच के दौरान बताया कि पीड़ित को उनमें से एक का रिक्शा चोरी कर भागने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया। उन्होंने उसे खंभे से बांध दिया और लोगों के सामने पिटाई की व बाद में चेतावनी देकर छोड़ दिया। मामले में पकड़े गए लोगों ने बताया कि पहले भी चोरी की घटना हो चुकी थी, इसलिए उन्हें लगा कि उन घटनाओं के पीछे भी वह व्यक्ति है।’’

पुलिस ने बताया कि वह पीड़ित की पहचान नहीं कर सकी है और न ही इस मामले में वह शिकायत करने के लिए पुलिस के पास आया है।

उन्होंने बताया कि मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा-323, 341 और 34 के तहम मामला दर्ज किया गया है और तीन लोगों को हिरासत में लेने के बाद रिहा कर दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi: Three arrested for beating up man on suspicion of theft

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे